मुंबई की जहरीली हवा में हिना खान का सांस लेना हुआ मुश्किल, भड़ास निकालते हुए बोलीं-सुबह से ही हालत बहुत खराब

Edited By suman prajapati, Updated: 06 Jan, 2026 02:09 PM

hina khan expresses outrage over mumbai air pollution

दिल्ली के बाद मुंबई का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी खतरनाक स्तर तक पहुंच रहा है। लगातार हवा की गिरती क्वालिटी के साथ जन-जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। जहरीली हवा में लोगों का दम घुट रहा है। मुंबई में हवा की इस भयानक स्थिति पर हिना खान ने चिंता जताई...

मुंबई. दिल्ली के बाद मुंबई का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी खतरनाक स्तर तक पहुंच रहा है। लगातार हवा की गिरती क्वालिटी के साथ जन-जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। जहरीली हवा में लोगों का दम घुट रहा है। मुंबई में हवा की इस भयानक स्थिति पर हिना खान ने चिंता जताई है और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि वह बढ़ते पॉल्यूशन की समस्या से परेशान हैं और इससे उनके स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है।

PunjabKesari

 

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें मुंबई में लेटेस्ट AQI 209 दर्ज किया गया। इस स्टोरी के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- ''क्या हो रहा है? सांस नहीं ले पा रही हूं। बाहर जाना कम कर दिया है। लगातार खांसी हो रही है। सुबह से ही हालत बहुत खराब है।'


 PunjabKesari

 


हिना खान ने बताया , 'ब्रेस्ट कैंसर से जूझने के कारण यह मेरे लिए और भी चैलेंजिंग है। प्रदूषित हवा की वजह से मेरा बाहर निकलना और शारीरिक तौर पर कोई काम करना भी सीमित हो गया है। यह मेरे जीवन की गतिविधियों पर भी असर डाल रहा है।'


कैंसर की जर्नी पर की बात 
बता दें, इससे पहले हिना खान ने एक्ट्रेस सोहा अली खान के पॉडकास्ट 'ऑल अबाउट हर' में पहुंची थी, जहां उन्होंने अपनी कैंसर जर्नी के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया कि उनका इलाज कठिन रहा और इस दौरान उन्हें अच्छे और बुरे दोनों दिन देखने को मिले। उन्होंने हर तीन हफ्ते में कीमोथेरेपी ली, और कीमो के पहले हफ्ते में उन्हें बहुत दर्द होता था, लेकिन बाकी के दो हफ्ते, वह सामान्य जीवन जीने की कोशिश करती थीं और अपने परिवार और प्रियजनों के साथ वक्त बिताती थीं।


एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'देखने का नजरिया बहुत जरुरी है। लोग जैसे ही किसी गंभीर बीमारी का पता लगाते हैं, सोचते हैं कि उनकी जिंदगी खत्म हो गई। मैं भी पहले ऐसा ही सोचती थी, लेकिन एक्सपीरियंस करने के बाद मैंने समझा कि जीवन में बुरे और दर्दनाक दिन जरूर होते हैं, लेकिन अच्छे दिन भी आते हैं, जब आप अपने परिवार और प्यार के बीच सामान्य जीवन जीते हैं। यह संतुलन ही जीवन की खूबसूरती है।'

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!