कानपुर के वैभव गुप्ता के सिर सजा 'इंडियन आइडल 14' का खिताब, चमचमाती ट्राॅफी के साथ घर ले गए 25 लाख और महंगी कार
Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Mar, 2024 12:01 PM

3 मार्च को 'इंडियन आइडल 14' का ग्रैंड फिनाले था। वहीं अब हमें इस सीजन का विनर मिल गया। इस सीजन की ट्राॅफी कानपुर के वैभव गुप्ता ने अपने नाम की।
मुंबई: 3 मार्च को 'इंडियन आइडल 14' का ग्रैंड फिनाले था। वहीं अब हमें इस सीजन का विनर मिल गया। इस सीजन की ट्राॅफी कानपुर के वैभव गुप्ता ने अपने नाम की।
उन्हें चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख और कार मिली।वहीं फर्स्ट रनर अप सुभादीप दास चौधरी, सेकेंड रनर अप पीयूष पंवार को 5 लाख और तीसरे रनर अप अनन्या पाल को 3 लाख की प्राइज मनी मिली।

शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट अनन्या पाल, अंजना पद्मनाभन, आद्या मिश्रा, वैभव गुप्ता, पीयूष पंवार और सुभदीप दास चौधरी थे।

बता दें कि शो को हुसैन कुवाजेरवाला ने होस्ट किया था। विशाल ददलानी ने जज के रूप में शो में वापसी की, जबकि कुमार शानू और श्रेया घोषाल ने हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ की जगह ली।

Related Story

सलमान खान के शो के बाद अब बिग बॉस तेलुगु 9 को मिला विजेता, कल्याण पडला ने हासिल की ट्रॉफी

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम अनुज सचदेवा पर लाठी से हमला, सिर से निकला खून

'धुरंधर' की चर्चा के बीच अर्जुन रामपाल ने 14 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग की सगाई, बिन शादी के दो...

तमन्ना भाटिया ने अपने हाथों से सजाया Christmas Tree, रेड आउटफिट में दी फेस्टिव Vibes

Bollywood Top 10: अर्जुन रामपाल ने 14 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग की सगाई, 'शाका लाका बूम बूम' फेम...

Avatar: Fire and Ash देख थिएटर में बच्चे बन गए SS Rajamouli, James Cameron ने जताई एक इच्छा

साल 2025 में इन फेमस सितारों ने छोड़ा साथ, धर्मेंद्र दे गए गहरा सदमा, शेफाली की अचानक मौत ने तो कर...

'क्या जबरदस्त कहानी है..'धुरंधर' देख हैरान रह गए अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन ने भी की तारीफ, कहा-कमाल...

विद्युत जामवाल ने चेहरे पर डाली पिघली हुई मोम, खतरनाक स्टंट देख फैंस के खड़े हो गए रोंगटे

Bollywood Top 10: नशे में धुत शख्स ने नोरा फतेही की कार को मारी टक्कर, रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर'...