Edited By suman prajapati, Updated: 11 Jan, 2026 04:58 PM

. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इंडस्ट्री के वो सितारे हैं, जो आज पहचान के लिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से ज्यादा दरियादिली से नाम कमाया है और आज फैंस के बीच लोगों के मसीहा के नाम से फेमस हैं। सोनू सूद न सिर्फ इंसानों के प्रति...
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इंडस्ट्री के वो सितारे हैं, जो आज पहचान के लिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से ज्यादा दरियादिली से नाम कमाया है और आज फैंस के बीच लोगों के मसीहा के नाम से फेमस हैं। सोनू सूद न सिर्फ इंसानों के प्रति दरियादिली दिखाते हैं, बल्कि बेजुबानों के प्रति भी नेक कायों में अपना योगदान देते हैं। हाल ही में एक्टर ने गुजरात की वराही गौशाला की मदद के लिए दिल खोलकर दान किया है, जिसके बाद उनके इस नेक कदम की खूब सराहना हो रही है।
दरअसल, सोनू सूद ने गुजरात की वराही गौशाला को 11 लाख रुपए दान किए हैं, ताकि गायों की अच्छे से देखभाल हो सके।

सोनू सूद द्वारा दान की गई रकम की इस्तेमाल गायों के खाने-पीने, इलाज और रहने की सुविधाओं के लिए किया जाएगा।
सोनू सूद ने बिना किसी शोर-शराबे के यह दान किया, लेकिन हर बार की तरह उनकी नेकदिली छिपी नहीं रह सकी और और लोग उनकी दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद को आखिरी बार फिल्म फतेह में देखा गया था। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस नजर आई थी। बता दें सोनू सूद हिंदी के अलावा साउथ और कई भाषाओं में भी काम कर चुके हैं।