नन्हे तारिक को लेकर Sana khan पहली बार गई मां के घर, नाना-नानी ने नाती का किया ग्रैंड वेलकम

Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 21 Aug, 2023 10:36 AM

sana khan went to mother s house for the first time with little tariq

कपल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दिखाया कि नाना-नानी ने किस तरह अपने नाती का वेलकम किया।

मुंबई। सना और अनस ने नवंबर 2020 में निकाह किया था, जिसके बाद 5 जुलाई 2023 को एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया। कपल अपने पेरेंटहुड टाइम के खूब इंजॉय कर रहें हैं। न्यू पेरेंट्स ने अभी तक अपने बेबी का फेस रिवील नहीं किया है। कपल आए दिन अपने बेबी की प्यारी वीडियोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करता है, अब इसी के चलते तारिक पहली बार अपने नाना-नानी के घर गए जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया।

कपल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दिखाया कि नाना-नानी ने किस तरह अपने नाती का वेलकम किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि, तारिक के नाना-नानी का घर रोशनी से खूब जगमगा रहा है। पूरे घर को लाइट्स और गुबारों से सजाया गया है। सना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि यह सारी तैयारियां उनके कजन्स ने की है।

 

बेबी को गोद में लिए सना और अनस बहुत खुश नजर आ रहें हैं। वीडियो में बेबी की नानी की झलक भी देखने को मिल रही है। सना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा – ‘यह नन्हा क्यूटी हमारी मुस्कुराहट की वजह है। इसी के कारण हम थके होने के बावजूद भी एनर्जेटिक फील करते हैं। नाना-नानी बेबी के घर आने की बेसब्री से इंतजार कर रहें थे। यह सारी तैयारियां मेरे कजन्स ने की है।’ 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!