नन्हे तारिक को लेकर Sana khan पहली बार गई मां के घर, नाना-नानी ने नाती का किया ग्रैंड वेलकम
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 21 Aug, 2023 10:36 AM

कपल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दिखाया कि नाना-नानी ने किस तरह अपने नाती का वेलकम किया।
मुंबई। सना और अनस ने नवंबर 2020 में निकाह किया था, जिसके बाद 5 जुलाई 2023 को एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया। कपल अपने पेरेंटहुड टाइम के खूब इंजॉय कर रहें हैं। न्यू पेरेंट्स ने अभी तक अपने बेबी का फेस रिवील नहीं किया है। कपल आए दिन अपने बेबी की प्यारी वीडियोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करता है, अब इसी के चलते तारिक पहली बार अपने नाना-नानी के घर गए जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया।
कपल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दिखाया कि नाना-नानी ने किस तरह अपने नाती का वेलकम किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि, तारिक के नाना-नानी का घर रोशनी से खूब जगमगा रहा है। पूरे घर को लाइट्स और गुबारों से सजाया गया है। सना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि यह सारी तैयारियां उनके कजन्स ने की है।
बेबी को गोद में लिए सना और अनस बहुत खुश नजर आ रहें हैं। वीडियो में बेबी की नानी की झलक भी देखने को मिल रही है। सना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा – ‘यह नन्हा क्यूटी हमारी मुस्कुराहट की वजह है। इसी के कारण हम थके होने के बावजूद भी एनर्जेटिक फील करते हैं। नाना-नानी बेबी के घर आने की बेसब्री से इंतजार कर रहें थे। यह सारी तैयारियां मेरे कजन्स ने की है।’
Related Story

दूसरी बार मां बनने के बाद भारती सिंह ने किया पहला पोस्ट, पति संग मिलकर फैंस को इस अंदाज में सुनाई...

शादी के एक साल बाद मां बनीं 'देवों के देव महादेव' फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया, घर आई नन्ही परी

कैटरीना-विक्की से लेकर कियारा-सिद्धार्थ तक..2025 में इन कपल्स को मिला पेरेंट्स बनने का सुख, पहली...

श्रीराम राघवन पहली बार लेकर आए वार-ड्रामा ‘इक्कीस’, देशभक्ति और साहस से भरपूर भावनात्मक कहानी

मां के निधन के 40 दिन पूरे होने पर भावुक हुईं सुजैन खान, कहा- मैं हर दिन, हर घड़ी आपकी बेटी ही...

सड़क हादसे का शिकार हुए 'कुमकुम भाग्य' फेम जीशान खान, बेटी के जन्म के पहली बार दिखीं...

सलमान खान वेंचर्स का बड़ा ऐलान, तेलंगाना में बनेगी ₹10,000 करोड़ की टाउनशिप

दूसरी बार मां बनीं कॉमेडियन भारती सिंह, पति हर्ष संग किया गोला के छोटे भाई का स्वागत

ना मांग में सिंदूर, ना गले में मंगलसूत्र...शादी के बाद पति संग पहली बार स्पॉट हुईं सामंथा, पत्नी के...

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने पहली बार अपने रिश्ते पर खुलकर की बात, सुनाई रोमांटिक डेट की दास्तां