तीसरी बार मां बनने के 4 महीने बाद रिहाना का स्टनिंग कमबैक, पोस्टपार्टम फिगर फ्लॉन्ट करते हुए खींचा सबका ध्यान

Edited By suman prajapati, Updated: 09 Jan, 2026 06:14 PM

rihanna grabbing attention by flaunting postpartum figure

पॉप आइकन रिहाना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मां बनने के बाद भी उनका ग्लैमर और स्टाइल बरकरार है। तीसरे बच्चे के जन्म के महज चार महीने बाद, रिहाना ने अपना पोस्टपार्टम फिगर फ्लॉन्ट करते हुए सबका ध्यान खींचती नजर आईं। 37 साल की रिहाना को हाल ही में...

बॉलीवुड डेस्क. पॉप आइकन रिहाना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मां बनने के बाद भी उनका ग्लैमर और स्टाइल बरकरार है। तीसरे बच्चे के जन्म के महज चार महीने बाद, रिहाना ने अपना पोस्टपार्टम फिगर फ्लॉन्ट करते हुए सबका ध्यान खींचती नजर आईं। 37 साल की रिहाना को हाल ही में अपने परिवार के साथ कैरिबियन धूप का आनंद लेते हुए नजर आईं, जहां उनका लुक चर्चा का विषय बन गया।

PunjabKesari

हाल ही में रिहाना को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में एक लग्जरी कैटामरैन क्रूज़ पर देखा गया। यह पल उनके लिए फैमिली के साथ सुकून भरे समय बिताने का था। जैसे ही वह समुद्र में घूमने निकलीं, सुपरस्टार पर हर किसी की नजर टिक गई।

PunjabKesari

और ये भी पढ़े

    लुक की बात करें तो इस दौरान रिहाना एक स्पोर्टी एबिसे वेटसूट पहने नजर आईं, जिसने उनकी फिट और टोन्ड बॉडी को खूबसूरती से उभाका। अपने लुक को खास बनाने के लिए रिहाना ने टिफ़नी एंड कंपनी का एल्सा पेरेटी लार्ज बोन कफ पहना। स्टेटमेंट ज्वेलरी ने उनके सिंपल लुक में भी लग्जरी का तड़का लगा दिया। 

    PunjabKesari
    इसके साथ ही उन्होंने जेरेमी स्कॉट और लॉन्गशॉम्प के लिमिटेड-एडिशन मॉन्स्टर बैग को कैरी किया, जिसने पूरे आउटफिट को स्पोर्टी और लग्जरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बना दिया। रिहाना का यह अंदाज एक बार फिर उनके फैशन सेंस और ट्रेंडसेटर इमेज को दर्शाता है।

    PunjabKesari

     

    रिहाना अक्सर अपने लॉन्गटाइम पार्टनर ए$एपी रॉकी और बच्चों के साथ अपने होमटाउन बारबाडोस आती रहती हैं। इस ट्रिप में उनके साथ उनके तीनों बच्चे मौजूद थे—तीन साल के बेटे RZA, दो साल के बेटे रायट और उनकी चार महीने की बेटी रॉकी।
     

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!