Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Apr, 2024 07:43 AM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है जिसे जब वी मेट वाले इम्तियाज अली ने बनाया है। फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ हैं। इसमें दिलजीत ने जहां सिंगर चमकीला...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है जिसे जब वी मेट वाले इम्तियाज अली ने बनाया है। फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ हैं। इसमें दिलजीत ने जहां सिंगर चमकीला का किरदार निभाया है।
वहीं परिणीति उनकी पत्नी अमरजीत के रोल में हैं। फिल्म को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है। वहीं अब फिल्म के सक्सेस होने की खुशी में परिणीति बप्पा के दरबार सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची। यहां उन्होंने बप्पा को शुर्किया किया।
इस दौरान उनका सादगी भरा अंदाज देखने को मिला है। लुक की बात करें तो परिणीति व्हाइट सूट में खूबसूरत लगीं।माथे पर तिलक लगाए सभी पैप्स को धन्यवाद देती नजर आईं।उन्होंने कहा कि लोगों को शुक्रियां जो 'चमकीला' को इतना प्यार दे रहे हैं।
बता दें कि इम्तियाज अली की फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा ने 15 किलो से ज्यादा वजन बढ़ाया था। इस प्रोजेक्ट के चक्कर में उनके हाथ से कई दूसरे प्रोजेक्ट भी छूट गए।