Edited By suman prajapati, Updated: 07 Aug, 2022 03:46 PM
दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और मजेदार पोस्ट के साथ फैंस का दिल लगाते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने दोस्त और एक्टर रजनीकांत के साथ कुछ खुशनुमा तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ उन्होंने बड़ा खास कैप्शन लिखा। अब दोनों...
बॉलीवुड तड़का टीम. दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और मजेदार पोस्ट के साथ फैंस का दिल लगाते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने दोस्त और एक्टर रजनीकांत के साथ कुछ खुशनुमा तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ उन्होंने बड़ा खास कैप्शन लिखा। अब दोनों स्टार्स की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
अनुपम खेर और रजनीकांत की ये तस्वीरें राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की है, जिसे इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- मेरे दोस्त रजनीकांत जैसा न कोई था. न कोई है और न ही कोई होगा. बहुत अच्छा आज मिलके. जय हो. #AazadiKaAmritMahotsav.
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अनुपम नेहरू जैकेट और ब्लैक पतलून के साथ एक व्हाइट शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि '2.0' एक्टर व्हाइट कुर्ता और मैचिंग पैंट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। राष्ट्रपति भवन के बाहर दोनों स्टार एक साथ हंसते हुए पोज दे रहे हैं।
फैंस दोनों स्टार्स की तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।