बर्थडे पर सगाई: घुटने पर बैठ 'भोला' फेम अमला पॉल को बॉयफ्रेंड ने पहनाई रिंग, 6 साल पहले टूट गई थी डायरेक्टर संग शादी

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Oct, 2023 12:58 PM

amala paul boyfriend jagat desai proposes to actor on birthday

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस अमला पॉल ने 26 अक्टूबर को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर उन्हें उनकी लाइफ का सबसे अच्छा सरप्राइज मिला है। दरअसल, उनके बॉयफ्रेंड जगत देसाई ने उन्हें शादी के प्रपोज किया।

मुंबई: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस अमला पॉल ने 26 अक्टूबर को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर उन्हें उनकी लाइफ का सबसे अच्छा सरप्राइज मिला है। दरअसल, उनके बॉयफ्रेंड जगत देसाई ने उन्हें शादी के प्रपोज किया।

PunjabKesari

एक्ट्रेस का क्यूट वीडियो भी सामने आया है।  जैसा फिल्मों में होता है, बिल्कुल वैसे ही जगत ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। वीडियो में आप देख सकते है कि वह रेस्टोरेंट में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती दिख रही हैं। इस मौके पर वह पिंक ऑफ शोल्डर जंपसूट में नजर आईं। वहीं, जगत व्हाइट टी-शर्ट में नजर आए। वीडियो में एक्ट्रेस ने बर्थडे की पूरी शाम दिखाई है।

PunjabKesari

जहां बॉयफ्रेंड ने उन्हें बहुत ही अलग और खास अंदाज में सरप्राइज दिया। उन्होंने पहले डांस किया। फिर अचानक घुटनों पर बैठकर इंगेजमेंट रिंग के साथ एक्ट्रेस को प्रपोज किया। इस खूबसूरत से प्रपोजल को हां कहने में अमला ने एक सेकेंड नहीं लगाया। 

PunjabKesari


कौन है अमला पॉल के बॉयफ्रेंड, जगत देसाई

एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक जगत देसाई गुजरात से हैं। वह जिम के शौकीन हैं। वह डॉग लवर भी हैं जो गोवा में दोस्तों के साथ पार्टी करने पसंद करते हैं।

PunjabKesari

12 साल बड़े डायरेक्टर से शादी, 3 साल में तलाक

अमला पॉल की पहली शादी एएल विजय के साथ हुई थी। दोनों ने साल 2017 में तलाक ले लिया था। ए एएल पेशे से डायरेक्टर हैं दोनों ने साल 2014 में शादी की थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jagat Desai (@j_desaii)

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमला मलयालम, तमिल और तेलुगू फिल्मों में एक्टिव हं। उन्होंने एक्टिंग डेब्यू मलयालम फिल्म Neelathamara से साल 2009 में किया था हालांकि उन्हें असल पहचान 2011 में आई फिल्म Deiva Thirumagal से मिली। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!