Edited By Parminder Kaur, Updated: 06 Feb, 2021 03:05 PM
टीवी शो ''ये रिश्ता क्या कहलाता'' से एक्ट्रेस लता सभरवाल ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। इस ऐलान से एक्ट्रेस ने अपने करोड़ों फैंस को बहुत बड़ा झटका दिया है। एक्ट्रेस...
मुंबई. टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता' से एक्ट्रेस लता सभरवाल ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। इस ऐलान से एक्ट्रेस ने अपने करोड़ों फैंस को बहुत बड़ा झटका दिया है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा है कि वे डेली सोप्स की दुनिया छोड़ रही है।
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा- 'मैं टीवी शोज का हिस्सा अब नहीं होंगी। हालांकि वेब सीरीज, फिल्मों और कैमियो में जरुर काम करना चाहूंगी। शुक्रिया डेली सोप्स, मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बनने के लिए।' एक्ट्रेस की इस पोस्ट को पढ़कर फैंस काफी उदास हो गए हैं।
बता दें 'ये रिश्ता क्या कहलाता' में लता ने हिना खान की मां राजश्री विशम्भरनाथ माहेश्वरी का किरदार निभाया था। जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने वो रहने वाली महलों की और कोई अपना सा जैसे शोज में भी काम किया। इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्म विवाह और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी है।