कोविड नेगिटिव हुए रणबीर कपूर, बड़े पापा रणधीर कपूर बोले- 'वह अब पूरी तरह स्वस्थ, मैंने उनसे मुलाकात की'

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Mar, 2021 09:06 AM

uncle randhir kapoor confirms that ranbir kapoor recover from covid 19

बाॅलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कोरोना वायरस आग की तरह फैल रहा है। अब तक कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आ गए हैं। एक्टर रणबीर कपूर भी 9 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित हो हुए थे जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया था। वहीं अब रणबीर कोरोना...

मुंबई:बाॅलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कोरोना वायरस आग की तरह फैल रहा है। अब तक कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आ गए हैं। एक्टर रणबीर कपूर भी  9 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित हो हुए थे जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया था।

PunjabKesari

वहीं अब रणबीर कोरोना मुक्त हो गए हैं। इस बात की जानकारी रणबीर कपूर के बड़े पापा यानि एक्टर  रणधीर कपूर ने दी।

PunjabKesari

रणधीर कपूर ने पीटीआईसे कहा- 'रणबीर अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। वह ठीक हैं। मैंने उनसे मुलाकात की है। हालांकि उन्हें पता नहीं है कि रणबीर की कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट कब आई। '

 

पिता की 11वीं प्रेयर मीट में भी हुए शामिल

ऋषि कपूर के निधन के 11 माह बीत जाने के बाद कपूर परिवार से प्रार्थना सभा रखी थी। इस दौरान रणबीर कपूर बहन रिद्धिमा के साथ हवन किया। इस दौरान की तस्वीर रिद्धिमा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है। रिद्धिमा तस्वीर को शेयर करते हुए लिखती है, 'आपका प्यार हमारी राहों को आसान करेगा। आपकी यादें हमेशा हमारे साथ और हमारे दिल में रहेंगी।'

PunjabKesari

बता दें कि रणबीर 9 मार्च को कोविड 19 पाॅजिटिव पाए गए थे। इस बात की जानकारी रणबीर की मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने दी थी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!