Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Dec, 2024 10:38 AM
: तमिल एक्टर मंसूर अली खान के बेटे अली खान तुगलक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि अली खान तुगलक को ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया। बुधवार को तिरुमंगलम पुलिस ने इनवेस्टिगेशन के बाद उनकी गिरफ्तारी की।
मुंबई: तमिल एक्टर मंसूर अली खान के बेटे अली खान तुगलक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि अली खान तुगलक को ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया। बुधवार को तिरुमंगलम पुलिस ने इनवेस्टिगेशन के बाद उनकी गिरफ्तारी की।
पुलिस ने तुगलक के ड्रग बिजनेस में शामिल होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू की जिनमें से कई को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने पहले ड्रग तस्करी नेटवर्क के सिलसिले में कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया था।
सैयद साकी, मोहम्मद रियास अली और फैसल अहमद को हिरासत में लिया गया। तुगलक को तीन और लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया। तमिलनाडु में इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट के कई मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें बैन किए गए नशीले पदार्थ जैसे मेथम्फेटामाइन (मेथ) और स्यूडोएफेड्रिन को श्रीलंका, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में तस्करी किया जाता है जहां इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है।
2024 में, NCB और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने लगभग 380 करोड़ की मेथ जब्त की। सूत्रों ने खुलासा किया कि म्यांमार से मंगाई गई ये ड्रग्स श्रीलंका के रास्ते में थी।