Edited By Rahul Rana, Updated: 08 Dec, 2024 12:18 PM
भारत के मशहूर गायकों अनूप जलोटा, शंकर महादेवन और हरिहरन ने ‘त्रिवेणी’ संगीत कार्यक्रम में तमन्ना भाटिया और नोरा फतेही की परफॉर्मेंस का विरोध किया। इस विवाद के बाद आयोजकों ने अपनी गलती मानते हुए इस मुद्दे को लेकर नया मोड़ ले लिया है।
बाॅलीवुड तड़का : हाल ही में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और नोरा फतेही के स्टेज परफॉर्मेंस को लेकर एक विवाद उठ गया है। इस विवाद की शुरुआत भारत के तीन प्रसिद्ध गायकों के विरोध से हुई है, जिन्होंने इन दोनों एक्ट्रेसेस की परफॉर्मेंस पर असहमति जताई।
गायकों का विरोध
भारत के मशहूर सिंगर्स अनूप जलोटा, शंकर महादेवन, और हरिहरन ने एक संगीत कार्यक्रम, जिसे ‘त्रिवेणी’ नाम दिया गया है, में तमन्ना और नोरा की परफॉर्मेंस को लेकर विरोध किया है। आयोजकों ने इन दोनों सितारों को इवेंट के आकर्षण के रूप में आमंत्रित किया था, ताकि कार्यक्रम और भी दिलचस्प बने, लेकिन इन गायकों ने इस पर नाराजगी जताई।
कार्यक्रम का आयोजन
यह संगीत कार्यक्रम नए साल की पूर्व संध्या पर अहमदाबाद, दिल्ली और इंदौर में आयोजित किया जाना है। इसमें इन दिग्गज गायकों की गायकी से ऑडियंस का दिल जीतने की योजना है। लेकिन जब आयोजकों ने इन गायकों को बताया कि तमन्ना और नोरा भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगी, तो इन तीनों गायकों ने इसका विरोध किया।
आयोजकों ने मानी अपनी गलती
इस पूरे मामले में कार्यक्रम के आयोजकों ने अपनी गलती स्वीकार की है। उनका कहना है कि उन्होंने पहले तमन्ना और नोरा से संपर्क किया था, लेकिन अब गायकों के विरोध के बाद यह मामला और भी दिलचस्प बन गया है।