भाई वियान को लगाया टीका फिर मिठाई खिला लगाया गले...शिल्पा शेट्टी दिखाईं चार साल की बेटी समिशा के भाई दूज सेलिब्रेशन की तस्वीरें

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Nov, 2024 09:10 AM

shilpa shetty kids viaan and samisha celebrating bhai dhooj

रविवार को देश में कई लोगों ने भाई दूज मनाया। इस दिन बहनें अपने भाई को टीका करती हैं। यह राष्ट्रीय त्योहार भाइयों द्वारा अपनी बहनों के साथ शेयर किए जाने वाले प्यारे बंधन को दिखाता है। बाॅलीवुड में भी भाई-दूज की धूम देखने को मिली। इस खास दिन पर शिल्पा...

मुंबई: रविवार को देश में कई लोगों ने भाई दूज मनाया। इस दिन बहनें अपने भाई को टीका करती हैं। यह राष्ट्रीय त्योहार भाइयों द्वारा अपनी बहनों के साथ शेयर किए जाने वाले प्यारे बंधन को दिखाता है। बाॅलीवुड में भी भाई-दूज की धूम देखने को मिली। इस खास दिन पर शिल्पा शेट्टी ने भी अपने बच्चों से पूजा करवाई और मौज-मस्ती का हिस्सा बनीं।

 

PunjabKesari

 

एक्ट्रेस ने अपने बच्चों वियान और समिशा के भाई-दूज की प्यारी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं।फोटो एल्बम में 4 साल की समिशा हाथ में पूजा की थाली लिए अपने भाई के सामने खड़ी दिखती है। प्रथा के अनुसार उसने भाई के माथे पर तिलक लगाया। 

PunjabKesari


इस तस्वीर में वियान पूजा की थाली में से कुछ लेते हुए नजर आ रहे हैं वहीं समिशा बहुत ध्यान से ये सब देख रही हैं।

PunjabKesari

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि वियान अपनी छोटी बहन समिशा को मिठाई खिला रहे हैं।

PunjabKesari

भाई-बहन गले मिले और कैमरे के सामने पोज दिए। लुक की बात करें तो  शिल्पा के बेटे वियान और बेटी समीशा ने भाई दूज पर ब्लू में ट्विनिंग की थी । फोटो शेयर करते हुए प्यारी मां ने सभी को 'हैप्पी भाई दूज' की शुभकामनाएं दीं।

PunjabKesari

हाल ही में शिल्पा ने कहा था कि वह और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा अपने बच्चों के साथ काफी क्वालिटी टाइम बिताते हैं। शिल्पा नेकहा, 'हम लंबी छुट्टियों पर जाते हैं जहां बहुत सारा क्वॉलिटी टाइम होता है। हम लोग डिनर करते हैं उनके साथ, नाश्ता भी करते हैं। शायद इसलिए क्योंकि राज और मैं बहुत मिडिल क्लास के हैं और हमारी परवरिश उस तरह की हुई है कि हम अपने बच्चों को बेस्ट देना चाहते हैं।'

PunjabKesari

 उन्होंने आगे कहा, 'मैं किसी को बता रही थी कि हम समझते हैं कि हमारे माता-पिता काम कर रहे थे और हमने उन्हें बमुश्किल देखा था। हमने उन्हें केवल हफ्ते में एक बार ही देखा क्योंकि यही एकमात्र समय था जब हमें उनके साथ रहने का मौका मिलता था। उनके पास चॉइस नहीं थी। हम तो बहुत सारा टाइम स्पेंड करते हैं अपने बच्चों के साथ।'

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!