10 साल के बेटे का शव देख टूट गए थे शेखर सुमन, जमीन पर सिर पटक-पटककर रोए थे एक्टर, कहा था-'जीने की इच्छा खत्म हो गई

Edited By suman prajapati, Updated: 17 Nov, 2024 05:09 PM

shekhar suman was devastated after seeing dead body of his son

शेखर सुमन फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने माने एक्टर हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी के दम से लोगों के दिलों को जीता है। प्रोफेशनल लाइक के साथ ही एक्टर अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। वहीं, अब हम आपको शेखर सुमन की लाइफ का वो किस्सा सुनाने जा...

 मुंबई. शेखर सुमन फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने माने एक्टर हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी के दम से लोगों के दिलों को जीता है। प्रोफेशनल लाइक के साथ ही एक्टर अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। वहीं, अब हम आपको शेखर सुमन की लाइफ का वो किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जिससे एक्टर बुरी तरह टूट गए थे। शेखर ने अप्रैल 2024 में उस पल का जिक्र किया था, जब वह अपने बेटे को खोने से खूब रोए थे और बुरी तरह टूट गए थे।

PunjabKesari

 

सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में शेखर सुमन ने खुलासा किया था कि जब उन्होंने अपने 10 साल के बेटे आयुष को खो दिया था तो उनकी जीने की इच्छा ही खत्म हो गई थी। जब उन्होंने अपने मृत बेटे के शव को देखा तो उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था और उन्होंने अपना सिर जमीन पर पटकना शुरू कर दिया। वह जमीन पर अपना सिर पटक-पटककर बुरी तरह रोने लगे।


शेखर सुमन ने बताया था कि बेटे की मौत से वह इस कदर टूट गए थे कि उनके अंदर सफलता और पैसा कमाने की इच्छा भी खत्म हो गई थी। वह खुद को खत्म महसूस कर रहे थे और सिर्फ परिवार की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए काम कर रहे थे, लेकिन उनके अंदर जीने की इच्छा खत्म हो चुकी थी।


शेखर सुमन ने इस दौरान बेटे अध्ययन सुमन का भी जिक्र किया था और बताया था कि जब हीरामंडी में संजय लीला भंसाली ने बेटे के काम की तारीफ की तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!