Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Nov, 2024 02:22 PM
नेटफ्लिक्स पर आ रहे शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के तीसरे सीजन में जिसने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी वो हैं शालिनी पासी। शो में दर्शकों ने देखा है कि शालिनी की शानो शौकत देखकर कैसे बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियां भी हैरान थीं। दिखने में बला की...
मुंबई:नेटफ्लिक्स पर आ रहे शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के तीसरे सीजन में जिसने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी वो हैं शालिनी पासी। शो में दर्शकों ने देखा है कि शालिनी की शानो शौकत देखकर कैसे बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियां भी हैरान थीं। दिखने में बला की खूबसूरत शालिनी पासी आर्ट फील्ड में भी माहिर हैं। शालिनी ने हाल ही में बताया है कि उन्होंने चार बार अपने बाल मुंडवाए।
आलीशान और राजा-महाराजाओं वाली लाइफ स्टाइल जीने वाली शालिनी ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने एक-दो बार नहीं, बल्कि चार बार अपने बाल मुंडवाए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वो इसी वजह से अपने बालों के साथ कोई एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं।
शालिनी पासी नेबताया कि वो चार बार अपने बाल मुंड़वाकर इसे तिरुपति बालाजी मंदिर में दान कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वो अपने बालों के कोई एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहतीं हैं क्योंकि उन्हें पता है कि वो बाद में इसे दान कर देंगी।
उन्होंने कहा, 'मैं अपने बालों में ज्यादा स्टाइल नहीं करना चाहती, क्योंकि मुझे पता है कि मैं उन्हें दान कर दूंगी।' उन्होंने आगे कहा कि नॉर्थ इंडिया में ज़्यादातर लोग सिख संस्कृति का पालन करते हैं और इसी वजह से वे अपने बाल नहीं कटवाते, जिसकी वजह से जब वे किसी खास कार्यक्रम में जाते हैं, तो अपने बालों को हेयरबैंड, फूल, टियारा, क्लिप और कई अन्य चीज़ों से सजाते हैं।'
दान किए करोड़ों
शालिनी ने ये भी बताया कि 2021 में उन्होंने और उनके पति ने तिरुपति देवस्थानम को 10 करोड़ दान किए थे। बेटे के जाने पर पहनने लगी व्हाइट कपड़े
एक और चैनल को दिए इंटरव्यू में शालिनी ने बताया कि जब उनका बेटा राॅबिन यूनिवर्सिटी पढ़ने गया तब उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था। इतना ही नहीं उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट कपड़े पहनने शुरू कर दिए थे।
शालिनी पासी दिल्ली की रहने वाली हैं। वे अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की वाइफ हैं। वे म्यूजिक, डांसिंग, तीरंदाजी, शूटिंग, स्कूबा डाइविंग और फैशन तक में दिलचस्पी रखती हैं। इसके अलावा वे एक फॉर्मर स्टेट लेवल की जिमनास्ट हैं। शालिनी माई आर्ट शालिनी पहल और शालिनी पासी आर्ट फाउंडेशन चलाती हैं। इसके अलावा उन्होंने एमएएसएच नाम का एक ऑर्गेनाइजेशन स्थापित किया है जो हैंडक्राफ्ट और फैशन से जुड़ा है।