गौहर-जैद की प्रीवेडिंग फंक्शन में पहुंचे संदीप सिंह, 'बद्री की दुल्हनिया' पर एक्ट्रेस ने जमकर लगाए ठुमके
Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Dec, 2020 12:03 PM

आज यानि 25 दिसंबर को बिग बाॅस 7 की विनर गौहर खान जैद दरबार संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इससे पहले मुंबई के आईटीसी ग्रैंड मराठा होटेल में मेहंदी और अंगूठी की रस्में हुईं।
मुंबई: आज यानि 25 दिसंबर को बिग बाॅस 7 की विनर गौहर खान जैद दरबार संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इससे पहले मुंबई के आईटीसी ग्रैंड मराठा होटेल में मेहंदी और अंगूठी की रस्में हुईं।
इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। गौहर की प्री वेडिंग सेरेमनी पर संदीप सिंह भी पहुंचे। तस्वीरों में संदीप येलो कुर्ते में नजर आ रहे हैं। वह दुल्हा-दुल्हन संग पोज दे रहे हैं।

इस मौके का एक शानदार वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन अपनी इस हल्दी सेरेमनी को बॉलिवुड स्टाइल में एंजॉय करते नजर आए। वीडियो में गौहर और जैद अपने मेहमानों के साथ 'बद्री की दुल्हनिया' वाले गाने पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं। मेहंदी सेरिमनी की कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं।
Related Story

आराध्या के स्कूल फंक्शन में एक साथ दिखा बच्चन परिवार, अभिषेक-ऐश्वर्या की दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग

खिलजी से रॉकी तक, नॉर्थ अमेरिका में रणवीर सिंह का डंका

बेटे तैमूर के स्कूल फंक्शन में समोसा खाती दिखीं करीना कपूर, बेबो को कार्बी डॉल कहकर चिढ़ाते दिखे...

भाई की शादी में ‘इश्क तेरा तड़पावे’ पर जमकर नाचे ऋतिक रोशन, पिता संग बेटे रेहान-ऋदान ने भी जमाई...

'धुरंधर' बनाना वाकई बुरा लग रहा है..श्रद्धा कपूर ने किया रणवीर सिंह की फिल्म का रिव्यू, कहा- तीन...

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने लगाई ऊंची छलांग, 20 दिनों में की 600 करोड़ से ज्यादा कमाई

शुभांगी दत्त को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया में ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए मिला बेस्ट...

कितना प्यारा है..दूसरे बेटे को पहली बार देख रो पड़ीं भारती सिंह, मां का हाल जानने हॉस्पिटल पहुंचा...

'मैं सेट पर अकेली थी, वो मेरे..एक्ट्रेस ने किया फिल्ममेकर की गंदी डिमांड का खुलासा

रात 3 बजे लगातार बजने लगी डोर बेल, 2 अनजान शख्सों ने की घर में घुसने की कोशिश, पुलिस थाने पहुंचीं...