नए BF संग दूसरी शादी रचाने वाली थी सामंथा रुथ प्रभु! सौतन ने कर दिया दिल को ठेस पहुंचाने वाला पोस्ट

Edited By suman prajapati, Updated: 01 Dec, 2025 12:51 PM

samantha was about to marry her new boyfriend  her co wife posted heartbreaking

साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु बीते काफी समय से मशहूर फिल्ममेकर राज निदिमोरु को डेट करने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में यह खबर तेजी से फैली कि दोनों 1 दिसंबर को सद्गुरू के कोयंबटूर स्थित आश्रम ईशा फाउंडेशन में शादी करने वाले...

मुंबई. साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु बीते काफी समय से मशहूर फिल्ममेकर राज निदिमोरु को डेट करने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में यह खबर तेजी से फैली कि दोनों 1 दिसंबर को सद्गुरू के कोयंबटूर स्थित आश्रम ईशा फाउंडेशन में शादी करने वाले हैं। हालांकि इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि से पहले ही कहानी में नया मोड़ आ गया।

एक्स-वाइफ का क्रिप्टिक पोस्ट बना चर्चा का विषय

राज निदिमोरु की पूर्व पत्नी श्यामली डे ने उसी दिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक कोट पोस्ट किया, जिसमें लिखा है-  "हताश लोग हताश काम करते हैं"।

PunjabKesari


 
उनका यह पोस्ट जैसे ही सामने आया, लोग इसे सीधे-सीधे सामंथा और राज की कथित शादी और रिश्ते से जोड़कर देखने लगे। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं और इसे राज–सामंथा की अफवाहों पर एक अप्रत्यक्ष रिएक्शन माना जा रहा है।

कैसे बढ़ीं सामंथा और राज की नजदीकियां?

सामंथा और राज निदिमोरु पहली बार वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ की शूटिंग के दौरान करीब आए थे। यह वही समय था जब सामंथा अपने पहले पति नागा चैतन्य से अलग होने के दौर से गुजर रही थीं। सेट पर दोनों की बॉन्डिंग बढ़ी और फिर इंडस्ट्री में उनकी नजदीकियों की चर्चा फैलने लगी। इसके बाद सामंथा ने राज के एक और प्रोजेक्ट ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में भी काम किया, जिससे इन अफवाहों को और हवा मिली।

नागा चैतन्य भी बढ़ चुके हैं आगे

दूसरी तरफ, सामंथा के एक्स–हसबैंड नागा चैतन्य भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ दोबारा शादी कर ली है।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!