Edited By Shivani Soni, Updated: 21 Aug, 2024 03:44 PM
: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की "रेस" फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे सफल और चर्चित परियोजनाओं में से एक मानी जाती है। पहले दो भागों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, हालांकि "रेस 3" के साथ उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी। इसके बावजूद, दर्शकों की उत्सुकता "रेस 4"...
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की "रेस" फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे सफल और चर्चित परियोजनाओं में से एक मानी जाती है। पहले दो भागों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, हालांकि "रेस 3" के साथ उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी। इसके बावजूद, दर्शकों की उत्सुकता "रेस 4" को लेकर बनी रही है।
अब ताजा जानकारी के अनुसार, "रेस 4" में एक महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने सलमान खान की जगह सैफ अली खान को मेन लीड के तौर पर लेने का फैसला किया है। इससे पहले, ऐसी अफवाहें थीं कि सलमान खान "रेस 4" का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि सैफ अली खान इस फ्रेंचाइजी में वापसी करने जा रहे हैं।
बता दें, सैफ अली खान की वापसी की खबर ने फैंस में खुशी की लहर दौड़ा दी है। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस खबर का स्वागत किया है और कई लोगों ने पहले से ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है। एक ट्विटर यूजर ने खुशी जताते हुए लिखा, "रेस 3 में सैफ अली खान की एंट्री ने उम्मीदें फिर से जगा दी हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि 'रेस 4' भी धमाकेदार साबित होगी।"
अब उनकी नई भूमिका को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं और दर्शक इस आगामी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि "रेस 4" बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है और क्या यह पिछले हिस्सों की तरह हिट साबित होती है।