Bollywood Top 10: तमिल एक्टर एस. श्रीनिवासन गिरफ्तार, जया बच्चन ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए गंभीर सवाल

Edited By suman prajapati, Updated: 30 Jul, 2025 06:04 PM

s srinivasan arrested jaya bachchan questions on operation sindoor

एक्ट्रेस व सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में राज्यसभा में मॉनसून सत्र 2025 के दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। इस दौरान जया ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और ऑपरेशन सिंदूर पर...

मुंबई. एक्ट्रेस व सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में राज्यसभा में मॉनसून सत्र 2025 के दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। इस दौरान जया ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और ऑपरेशन सिंदूर पर गंभीर सवाल खड़े किए। वहीं, तमिल इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर श्रीनिवासन को दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। श्रीनिवासन पर 1000 करोड़ का लोन दिलाने के बहाने एक कंपनी से 5 करोड़ की ठगी करने का आरोप है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

 

'आप तो शाकाहारी थीं...', सावन में उर्वशी रौतेला ने खाया चिकन,  यूजर्स ने एक्ट्रेस को सुनाई खरी खोटी

बाॅलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहती हैं। अक्सर अपनी रेड कार्पेट प्रेजेंस या किसी कमेंट के कारण सुर्खियां बटोरनी वाली उर्वशी रौतेला अब एक मजेदार मॉक इंटरव्यू ऐड को लेकर चर्चे में आ गई हैं। एक नए ऐड में, उर्वशी रौतेला खुद का ही रोल प्ले कर रही हैं।  

सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती को कोर्ट ने थमाया नोटिस, CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर मांगा जवाब

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को पांच साल बीत चुके हैं लेकिन उनके फैंस को अब भी यही लगता है कि उनकी मौत आत्महत्या से नहीं हुई है। लोगों को अब भी विश्वास है को उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा। इन सबके बीच सुशांत सिंह राजपूत सुसाइट केस में  नई अपडेट सामने आई है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो CBI) द्वारा दायर 'क्लोजर रिपोर्ट' पर जवाब मांगा है। केंद्रीय एजेंसी ने पांच साल पुराने इस मामले में अपनी ‘क्लोजर रिपोर्ट’ मार्च में उपनगरीय बांद्रा स्थित एक मजिस्ट्रेट अदालत में दाखिल की थी।

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ X रिव्यू:90s की यादें हुईं ताजा, फिर चला तुलसी-मिहिर का जादू, फैंस को खली इन दो स्टार्स की कमी

 एकता कपूर के सुपरहिट शो 'क्योंकि सास भी बहू थी' आखिरकार टीवी पर नए फलेवर के साथ वापिस आ गया। 29 जुलाई को स्टार पल्स पर शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ। पहले ही इस शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया। लंबे समय से इस शो को लेकर चर्चा हो रही थी और तभी से लोग एक्साइटेड हो गए थे और जब ये आया तो ऑडियंस टीवी से ही चिपक गई। स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय इसमें लीड रोल में नजर आए। सोशल मीडिया पर लोगों इस शो को देखने के बाद अपनी फीलिंग्स बयां की।  


तमिल एक्टर एस. श्रीनिवासन को EOW ने किया गिरफ्तार, 5 करोड़ की ठगी करने का लगा आरोप 
तमिल इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर श्रीनिवासन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। श्रीनिवासन पर 1000 करोड़ का लोन दिलाने के बहाने एक कंपनी से 5 करोड़ की ठगी करने का आरोप है। वो इस मामले के मास्टरमाइंड बताए जा रहे हैं। जिसके बाद EOW एक्शन लेते हुए उन्हें अरेस्ट कर लिया है।

  

ट्विन्स के आठ महीने पूरे होने पर श्रद्धा आर्या का खास पोस्ट, हार्ट इमोजी से छुपाया जिगर के टुकड़ों का चेहरा

टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस और 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्य इन दिनों अपनी निजी जिंदगी के सबसे खूबसूरत फेज मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। श्रद्धा ने पिछले साल नवंबर में पति राहुल नागल संग जुड़वां बच्चों एक बेटा और एक बेटी का स्वागत किया था। अब अपने ट्विन्स के आठ महीने पूरे होने एक्ट्रेस ने खास अंदाज में अपनी खुशी ज़ाहिर की है। 

 

'जब महिलाओं का सिंदूर उजड़ गया, तो इस ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' क्यों?.. जया बच्चन की बेबाक टिप्पणी
एक्ट्रेस व सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में राज्यसभा में मॉनसून सत्र 2025 के दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। इस दौरान जया ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और ऑपरेशन सिंदूर पर गंभीर सवाल खड़े किए।

 

 
वो गंदी संस्कृति का हिस्सा..विजय सेतुपति पर लगा कास्टिंग काउच का आरोप, महिला बोलीं- बड़ा सीधा बनता फिर रहा है, उसने लड़की को
 
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति इस वक्त मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक महिला ने एक्टर पर कास्टिंग काउच जैसे आरोप लगाए हैं, जिसके बाद वो खूब चर्चा में आ गए है। तो आइए विस्तार में जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला

 

अपनी मुमताज ढूंढ़ने आगरा पहुंचे कार्तिक आर्यन, ताजमहल के दीदार कर शेयर किया पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस रोमांटिक फिल्म की शूटिंग अलग-अलग लोकेशनों पर की जा रही है। इसी बीच शूटिंग के सिलसिले में हाल ही में कार्तिक आगरा पहुंचे, जहां उन्होंने ताजमहल का दीदार किया। इस मौके का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है।
 



 ह्युंडई इंडिया कोचर वीक 2025 में भूमि पेडनेकर का शाही अवतार, बेज लहंगे में दिखीं रॉयल क्वीन 

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने एक बार फिर अपने फैशन सेंस और ग्रेस से सभी का दिल जीत लिया। हाल ही में दिल्ली में आयोजित ह्युंडई इंडिया कोचर वीक 2025 के दौरान भूमि शो स्टॉपर के रूप में रैंप पर उतरीं और अपने बेहद एलिगेंट अंदाज़ से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस इवेंट से एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।


कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ ने बेटे को लेकर शेयर की अपनी बेबसी, कहा- मैं उसे उठा नहीं सकती…’ 
 

मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने कुछ समय पहले लिवर कैंसर की सर्जरी करवाई है, जिससे वो धीरे-धीरे रिकवर हो रही हैं। एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम अक्सर सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर हेल्थ अपडेट शेयर करते रहते हैं। इसी बीच हाल ही में, दीपिका का एक लेटेस्ट व्लॉग सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस बेहद इमोशनल लग रही हैं। तो आइए जानते हैं एक्ट्रेस के अपसेट होने का क्या कारण है? 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!