सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती को कोर्ट ने थमाया नोटिस, CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर मांगा जवाब

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Jul, 2025 11:03 AM

rhea chakraborty gets court notice in case against sushant singh rajput

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को पांच साल बीत चुके हैं लेकिन उनके फैंस को अब भी यही लगता है कि उनकी मौत आत्महत्या से नहीं हुई है। लोगों को अब भी विश्वास है को उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा। इन सबके बीच सुशांत सिंह राजपूत सुसाइट केस में  नई अपडेट सामने...

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को पांच साल बीत चुके हैं लेकिन उनके फैंस को अब भी यही लगता है कि उनकी मौत आत्महत्या से नहीं हुई है। लोगों को अब भी विश्वास है को उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा। इन सबके बीच सुशांत सिंह राजपूत सुसाइट केस में  नई अपडेट सामने आई है।

PunjabKesari

 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो CBI) द्वारा दायर 'क्लोजर रिपोर्ट' पर जवाब मांगा है। केंद्रीय एजेंसी ने पांच साल पुराने इस मामले में अपनी ‘क्लोजर रिपोर्ट’ मार्च में उपनगरीय बांद्रा स्थित एक मजिस्ट्रेट अदालत में दाखिल की थी।

PunjabKesari

 

बाद में यह मामला दक्षिण मुंबई की एस्प्लेनेड अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया, जो सीबीआई के मामलों की सुनवाई करती है. एस्प्लेनेड अदालत में मामले की सुनवाई कर रहे अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर डी चव्हाण ने इस महीने की शुरुआत में मामले के मूल शिकायतकर्ता/पीड़ित/ (चक्रवर्ती) को नोटिस जारी किया था।

PunjabKesari


मजिस्ट्रेट आर. डी. चव्हाण ने मामले की सुनवाई करते हुए निर्देश दिया कि 'मूल सूचनादाता/पीड़ित/ व्यक्ति को नोटिस जारी करें' और रिया चक्रवर्ती को नोटिस की तामील की पुष्टि होने तक कार्यवाही स्थगित कर दी। उन्हें 12 अगस्त तक जवाब देने को कहा गया।सीबीआई की इस रिपोर्ट को अब कोर्ट के सामने पेश किया गया है, और दोनों पक्षों की दलीलों को सुनकर कोर्ट निर्णय लेगी कि केस को पूरी तरह बंद किया जाए या आगे की जांच हो।

PunjabKesari


 रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहनों और एक डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि वे उनकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं।रिया चक्रवर्ती ने दावा किया कि सुशांत, जिन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर का पता चला था, अपने इलाज में एक्टिव नहीं थे और अक्सर अपनी दवा लेना बंद कर देते थे। उन्होंने चिंता जताई कि उनकी बहन ने उनके मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बावजूद उनके लिए टेक्स्ट मैसेज के जरिए दवाओं पर रोक लगाया। इस मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी।

PunjabKesari
गौरतलब है कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे। उनकी मौत के बाद एक हाई-प्रोफाइल जांच और मीडिया कवरेज शुरू हो गई थी। उनके पिता ने पटना में एक अलग प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर आर्थिक शोषण और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था। मुंबई और बिहार पुलिस से जांच का जिम्मा संभालने वाली सीबीआई ने अब अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है, जिसमें कहा गया है कि मूल रूप से आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं पाया गया।

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!