Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Jul, 2025 11:31 AM

एकता कपूर के सुपरहिट शो 'क्योंकि सास भी बहू थी' आखिरकार टीवी पर नए फलेवर के साथ वापिस आ गया। 29 जुलाई को स्टार पल्स पर शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ। पहले ही इस शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया। लंबे समय से इस शो को लेकर चर्चा हो रही थी और तभी से...
मुंबई: एकता कपूर के सुपरहिट शो 'क्योंकि सास भी बहू थी' आखिरकार टीवी पर नए फलेवर के साथ वापिस आ गया। 29 जुलाई को स्टार पल्स पर शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ। पहले ही इस शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया। लंबे समय से इस शो को लेकर चर्चा हो रही थी और तभी से लोग एक्साइटेड हो गए थे और जब ये आया तो ऑडियंस टीवी से ही चिपक गई। स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय इसमें लीड रोल में नजर आए। सोशल मीडिया पर लोगों इस शो को देखने के बाद अपनी फीलिंग्स बयां की। क्या कहा, आइए बताते हैं..
'क्योंकि सास भी बहू थी' के दूसरे सीजन से स्मृति ईरानी ने पर्दे पर वापसी की। वह तुलसी के किरदार से घर-घर में फमस हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मैं एक छोटे बच्चे की तरह रो रहा था। इस छोटे से ट्रैक के साथ कई सारी यादें जुड़ी हैं। खासकर आइकॉनिक सास-बहू की जोड़ी में सविता और तुलसी... फैमिली वैल्यूज और बैकग्राउंड म्यूजिक।' इसके साथ एपिसोड की दो क्लिप भी शेयर की।

दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई, सिर्फ क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने ही मुझे दोबारा टीवी देखने के लिए मजबूर किया। सालों बाद फैमिली के साथ इसे देखा तो पुरानी यादें ताजा हो गईं।'

एक ने लिखा-करण - 'नंदिनी और तुलसी 😍♥️
बा और सविता आंटी आपकी बहुत याद आ रही है 😭🥺।'

एक यूजर ने लिखा- 'बचपन में, मैं तुलसी की तरह ही #क्योंकिसासभीकभीबहूथी के टाइटल ट्रैक के लिए नाटकीय ढंग से दरवाजे खोलती थी। आज, उस ट्रैक को फिर से सुनकर मानो पुरानी यादें ताजा हो गईं। बचपन के वो खूबसूरत दिन।'

दूसरे यूजर ने लिखा-'थ्रोबैक महसूस होता है! क्योंकि सास भी कभी बहू थी' बहुत दिनों बाद देख रहा हूं। स्मृति ईरानी अभी भी तुलसी के रूप में आइकॉनिक हैं!'

एक अन्य यूजर ने लिखा-'मेरी मां भावुक हो गईं क्योंकि उन्हें अपनी सास/मेरी दादी की याद आने लगी जिनके साथ वह 25 साल पहले यह शो देखा करती थीं क्योंकि अब वह हमारे साथ नहीं हैं।'

क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के पहले एपिसोड की शुरुआत थीम सॉन्ग 'रिश्तों के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं...' से होती है। इसके बाद तुसली तुसली विरानी (स्मृति ईरानी), बा (सुधा शिवपुरी) और सास सविता विरानी (अपरा मेहता) को श्रद्धाजंलि देती है। दादी सास और सास को याद करते हुए वो 'शांति निकेतन' में कदम रखती है। शांति निकेतन में तुलसी और मिहिरकी 38 वेडिंग एनिवर्सरी की तैयारी चल रही होती है। पूरा घर तुलसी और मिहिर की वेडिंग एनीवर्सरी के सेलिब्रेशन में जुटा हुआ है लेकिन मिहिर इस खास दिन को भूल जाता है। सीरियल में ट्विस्ट तब आता है जब मिहिर, तुलसी को वेडिंग एनिवर्सरी पर कार गिफ्ट में देता है यानी मिहिर ने तुलसी को सरप्राइज करने के लिए वेडिंग एनिवर्सरी भूलने का नाटक किया था।
बता दें कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को 2000 के दशक का सबसे आइकॉनिक टीवी शो माना जाता है। पहले ही एपिसोड में तुलसी, सविता (अपरा मेहता), करण (हितेन तेजवानी) और नंदिनी (गौरी प्रधान) की झलक ने फैंस को 2000 में वापस पहुंचा दिया।
-