Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Jan, 2025 05:15 PM
: मनोरंजन जगत से आज कई बड़ी खबरें सामने आईं हैं। जहां एक तरफ 'कुंडली भाग्य' की शर्लिन खुराना यानि एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी मां बन गई हैं। रूही चतुर्वेदी ने 9 जनवरी को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। वहीं दूसरी तरफ 11 जनवरी की दोपहर खबर आई कि अंदाज अपना...
मुंबई: मनोरंजन जगत से आज कई बड़ी खबरें सामने आईं हैं। जहां एक तरफ 'कुंडली भाग्य' की शर्लिन खुराना यानि एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी मां बन गई हैं। रूही चतुर्वेदी ने 9 जनवरी को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। वहीं दूसरी तरफ 11 जनवरी की दोपहर खबर आई कि अंदाज अपना अपना और ढोल जैसी फिल्मों में नजर आ चुके दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया हाॅस्पिटल में एडमिट हैं। टीकू तलसानिया को ब्रेन स्ट्रोक आया था। आइए पढ़तें मनोरंजन जगत से जुड़ी खबरें...
हार्ट अटैक नहीं टीकू तलसानिया को आया ब्रेन स्ट्रोक, परिवार ने दिया हेल्थ अपडेट
11 जनवरी की दोपहर खबर आई कि अंदाज अपना अपना और ढोल जैसी फिल्मों में नजर आ चुके दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया हाॅस्पिटल में एडमिट हैं। कहा जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी हालात गंभीर है। वहीं अब उनके परिवार ने एक्टर को लेकर अपडेट दी है। परिवार ने ब्रेन स्ट्रोक आने की जानकारी दी है। जी हां, एक्टर की पत्नी दीप्ति तलसानिया ने बताया कि यह हार्ट अटैक नहीं बल्कि ब्रेन स्ट्रोक था। वह कल शाम करीब 8 बजे एक फिल्म की स्क्रीनिंग देखने गए थे वहीं यह घटना हुई। इसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
मां बनीं 'कुंडली भाग्य' फेम रूही चतुर्वेदी,आंगन में गूंजी नन्हीं शहजादी की किलकारी
'कुंडली भाग्य' की शर्लिन खुराना यानि एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी मां बन गई हैं। जी हैं, उनके घर-आंगन में किलकारियां गूंज गई हैं। रूही चतुर्वेदी ने 9 जनवरी को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। पति और एक्टर शिवेंद्र ओम साईनियोल के साथ उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। कपल ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस को अनोखे अंदाज में दी है।
‘शुक्र, सब्र, सिमरन…मां और बहन संग दरबार साहिब नतमस्तक हुईं अनन्या पांडे, हाथ जोड़ लिया आशीर्वाद
बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों पंजाब के शहर अमृतसर में हैं। पंजाब के इस ट्रिप में अनन्या के साथ उनकी मां भावना और बहन रायसा भी हैं। अनन्या इस दौरान सिखों के पवित्र स्थान दरबार साहिब भी गईं हैं जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं।
बेटे को घर छोड़ पति और परिवार संग श्री बगलामुखी देवी के दरबार पहुंची यामी गौतम
एक्ट्रेस यामी गौतम इस समय पति आदित्य धर और बेटे वेदविद के साथ अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में है। हाल ही में यामी पति आदित्य और परिवा संग संग हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के बनखंडी स्थित श्री बगलामुखी देवी के दरबार पहुंची। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं हालांकि इन तस्वीरों में उनके बेटे नजर नहीं आ रहे।
Los Angeles में जारी आग का तांडव ! बाल बाल बचीं अनन्या पांडे की बहन Alanna Panday
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भीषण आग इस वक्त दुनियाभर में चर्चा का मुद्दा बनी हुई है। जंगलों में लगी आग के कारण कई हाॅलीवुड स्टार्स घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। इस बीच अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे ने भी आग में फंसने और वहां से बचकर निकलने की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
एक्स वाइफ और गर्लफ्रेंड संग ऋतिक रोशन का बर्थडे सेलिब्रेशन, पार्टी में 'स्वदेश' एक्ट्रेस गायत्री जोशी पर अटकी लोगों की नजर
बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' यानि एक्टर ऋतिक रोशन ने 10 जनवरी को अपना 51वां बर्थडे एंजाॅय किया। इस खान दिन को ऋतिक ने अपनी फैमिली, एक्स वाइफ सुजैन खान और और गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग मनाया। सुजैन खान के भाई जायद खान ने सोशल मीडिया पर जश्न की एक तस्वीर शेयर की जिसमें ऋतिक रोशन के साथ सुजैन खान और खास दोस्त सबा आजाद समेत अन्य दोस्त दिखाई दे रहे हैं लेकिन लोगों की नजर 'स्वदेश' एक्ट्रेस पर अटक गई।
हाॅस्पिटल में एडमिट हैं अर्जुन बिजलानी की मां, एक्टर की पत्नी और बेटे की तबीयत भी खराब
'नागिन' फेम अर्जुन बिजलानी का परिवार पर इस समय दुख की घड़ी चल रही है। जहां एक तरफ एक्टर की मां को हाॅस्पिटल में एडमिट हैं। अर्जुन बिजलानी की मां को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी तस्वीर उनकी पत्नी नेहा स्वामी है और उनके बेटे अयान बिजलानी भी बीमार चल रहे हैं। ऐसे में अर्जुन इन दिनों अपने परिवार की देखभाल में पूरी तरह से बिजी चल रहे हैं।
तारक मेहता.. के रोशन सोढ़ी ने की अपनी मौत की भविष्यवाणी,दोस्त बोला-13-14 जनवरी को वो दुनिया....
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पुराने रोशन सिंह सोढी यानि एक्टर गुरुचरण सिंह की हालत काफी गंभीर है। गुरुचरण सिंह पिछले काफी समय से हाॅस्पिटल में भर्ती हैं। उनकी हालत भी काफी खराब है। उन्होंने खाना-पीना तक छोड़ दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने तो अपनी मौत की भविष्यवाणी तक कर दी है। जी हां, बताया कि वे 13-14 जनवरी को पता चल जाएगा कि वे दुनिया में है या नहीं।