Los Angeles में जारी आग का तांडव ! बाल बाल बचीं अनन्या पांडे की बहन Alanna Panday

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Jan, 2025 05:08 PM

alanna panday gives an amid california wildfires

अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भीषण आग  इस वक्त दुनियाभर में चर्चा का मुद्दा बनी हुई है। जंगलों में लगी आग के कारण कई हाॅलीवुड स्टार्स घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। इस बीच अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे ने भी आग में फंसने और वहां से बचकर...

मुंबई:अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भीषण आग  इस वक्त दुनियाभर में चर्चा का मुद्दा बनी हुई है। जंगलों में लगी आग के कारण कई हाॅलीवुड स्टार्स घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। इस बीच अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे ने भी आग में फंसने और वहां से बचकर निकलने की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

PunjabKesari

 

अलाना पांडे अपने परिवार के साथ लॉस एंजिल्स में रहती हैं। पिछले कुछ दिनों से वो अपने परिवार के घर से बाहर निकली थीं। इसी दौरान उन्हें आग के बारे में पता लगे और उस वक्त वो जो सामान पैक कर सकी पैक करके तुरंत उस जगह से निकल गईं। अलाना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मॉडल ने लिखा- 'आग के बारे में पता चलने के बाद हमने अपनी स्की जर्नी को जल्दी छोड़ दी। हम धुएं के बादलों के बीच से एल.ए चले गए और अपनी लाइफ के कुछ बेहद जरूरी और खास मेमोरी को हमने सूटकेस और हमारी कार के पीछे रखे बॉक्स में पैक करके भागे। अब इस घर में अपनी लाइफ बिताने के लिए आना सपने जैसा लगता है। ये वाकई में काफी दुखद बात है।'

PunjabKesari


पोस्ट में अलाना ने आगे लिखा- 'मैं कभी ये सोच भी नहीं कर सकती कि जो लोग पहले ही अपना घर खो चुके हैं, वे इस समय क्या फील कर रहे हैं। हम आग के करीब हैं लेकिन अभी तक लेवल 3 के एग्जिट का अलर्ट नहीं दिया गया है। फिलहाल हम सेफ हैं और मदद करने वाले सभी लोगों को थैंक्स।'

हॉलीवुड के कई सितारों ने अपने घर खाली कर दिए हैं। इस लिस्ट में एंथनी हॉपकिन्स, टॉम हैंक्स, माइली साइरस, बेन एफ्लेक, स्टीवन स्पीलबर्ग, एडम सैंडलर, जेमी ली कर्टिस, मैंडी मूर और मार्क हैमिल जैसे कलाकार के नाम शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!