Edited By suman prajapati, Updated: 13 Apr, 2025 11:00 AM

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उन्हें बहन-भाई सोनू व टोनी कक्कड़ का रिश्ता बेहद प्यारा है। तीनों भाई-बहनों ने काफी संघर्ष कर आज म्यूजिक इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है, लेकिन अब हाल ही में इन्हें लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। सिंगर सोनू...
मुंबई. बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उन्हें बहन-भाई सोनू व टोनी कक्कड़ का रिश्ता बेहद प्यारा है। तीनों भाई-बहनों ने काफी संघर्ष कर आज म्यूजिक इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है, लेकिन अब हाल ही में इन्हें लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। सिंगर सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर घोषणा की कि वह अब अपने छोटे भाई-बहन नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से अलग हो रही हैं। जैसे ही यह पोस्ट लोगों ने देखा तो सब हैरान रह गए। हालांकि, कुछ समय बाद ही सोनू ने यह पोस्ट अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यह काफी वायरल हो चुका था।
सोनू कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा-,"आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो सुपर टेलेंटेड सुपरस्टार्स टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं। मेरा यह निर्णय गहरे भावनात्मक दर्द से उपजा है और मैं आज वास्तव में बहुत निराश हूं।"

सोनू कक्कड़ ने यह खुलासा 9 अप्रैल को टोनी के जन्मदिन पर न आने के कुछ ही दिनों बाद किया है, जिसने पहले ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।

जहां सोनू के इस पोस्ट को कई फैंस गंभीरता से ले रहे हैं तो वहीं कई लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।
संघर्ष करके कमाया नाम
बता दें, नेहा कक्कड़ का परिवार काफी गरीबी में रहा है और उनके घर में सिर्फ एक इंसान ही कमाता था और वो थीं उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़। सोनू कक्कड़ माता रानी के जागरण किया करती थीं और नेहा उनके साथ गाया करती थीं। दोनों भाई बहनों को सिंगिंग का टैलेंट वहीं से मिला। आज कक्कड़ सिब्लिंग्स टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हैं।