Edited By Smita Sharma, Updated: 28 May, 2025 08:22 AM

दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। मंगलवार की देर रात करीब 10.30 में दीपिका ककक्ड़ ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दीपिका ने बताया कि वह स्टेज 2 लीवर कैंसर से जूझ रही हैं। जी हां, एक्ट्रेस ने...
मुंबई: दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। मंगलवार की देर रात करीब 10.30 में दीपिका ककक्ड़ ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दीपिका ने बताया कि वह स्टेज 2 लीवर कैंसर से जूझ रही हैं। जी हां, एक्ट्रेस ने जानकारी दी है कि उनके लीवर में जो टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर निकला था, वह असल में कैंसर है, और दूसरे स्टेज पर है। दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें इसकी जानकारी दी है। साथ ही फैंस से गुजारिश की है कि वो उनके लिए प्रार्थना करें।
दीपिका कक्कड़ ने लिखा- 'जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए बहुत दुख और दर्द भरे रहे हैं। पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हो रहा था, तो अस्पताल गए। फिर पता चला कि लीवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है। इसकी जांच की गई तो अब पता चला है कि यह सेकेंड स्टेज मैलिग्नेंट यानी कैंसर है।'

दीपिका ने आगे लिखा- 'हमनें बहुत ही ज्यादा मुश्किल वक्त देखा है ये। मैं पॉजिटिव हूं और पूरी हिम्मत के साथ इसका सामना करने को तैयार हूं। इंशाअल्लाह मैं जल्द ठीक होकर इससे निकलूंगी। मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है। आप सभी का प्यार और ढेर सारी दुआएं भी हैं। प्लीज मेरे लिए दुआ करना। ढेर सारा प्यार- दीपिका।'

दीपिका पिछले काफी दिनों से अपनी सेहत को लेकर काफी तकलीफ भरे दौर से गुजर रही थीं। तब शोएब इब्राहिम ने एक व्लॉग में बताया था कि दीपिका के पेट में पिछले कुछ दिनों से दर्द हो रहा था। जब दर्द कम नहीं हुआ तो उन्होंने फैमिली डॉक्टर तुषार शाह से संपर्क किया। उन्होंने कुछ टेस्ट करवाए फिर CT स्कैन कराया गया। रिपोर्ट में पता चला कि दीपिका के लीवर के बाएं हिस्से में एक टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर है। इससे दीपिका और शोएब दोनों को झटका लगा था।