बड़ी बहन के बाॅयफ्रेंड के साथ नजर आईं आलिया भट्ट, खिली मुस्कान वाली ग्लूमी मंडे की झलक

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 May, 2025 08:37 AM

alia bhatt poses in the pool with sister shaheen bhatt boyfriend

आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने इंस्टा अकाउंट पर काम से लेकर फैमिली संग बिताए लम्हों की झलक शेयर करती रहती हैं। यूं तो आलिया अपनी फैमिली के हर मेंबर्स के करीब हैं लेकिन  किसी के सबसे ज्यादा उनका लगाव है तो वह  उनकी बहन...

मुंबई: आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने इंस्टा अकाउंट पर काम से लेकर फैमिली संग बिताए लम्हों की झलक शेयर करती रहती हैं। यूं तो आलिया अपनी फैमिली के हर मेंबर्स के करीब हैं लेकिन  किसी के सबसे ज्यादा उनका लगाव है तो वह  उनकी बहन शाहीन भट्ट हैं।आलिया भट्ट कई बार कह चुकी हैं कि वह अपनी बहन शाहीन भट्ट से बात किए बिना एक दिन भी नहीं रह पाती हैं। वह कई बार दिन में दो-तीन बार उन्हें कॉल करके अपनी जिंदगी से जुड़ी चीजों के बारे में डिस्कस करती हैं।

PunjabKesari

वह सोशल मीडिया पर भी अपनी बहन के साथ अपने बॉन्ड की झलक दिखाती रहती हैं। अब शाहीन जैसा बॉन्ड उन्होंने अपने होने वाले जीजू के साथ भी बना लिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ईशान मेहरा की जिन्हें आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट डेट कर रही हैं।

PunjabKesari

पिछले महीने ही शाहीन ने एक रोमांटिक पोस्ट के जरिए ईशान के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था। अब आलिया ने ईशान के साथ एक पोस्ट शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।दोनों ही एक साथ पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं।दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं और आलिया ने ईशान के कंधे पर हाथ रखा है।

PunjabKesari

आलिया के चेहरे पर खिली हुई मुस्कान हैं और वो काफी खुश नजर आ रही हैं। सामने आई इस तस्वीर में आलिया रेड कल की मोनॉकिनी पहनी नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने वॉच कैरी की है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा, 'खूबसूरत सोमवार और साथ में पूल बूट कैंप। पावर्ड बाय इशान मेहरा।' तस्वीर अब वायरल हो गई है और इसके देखने के बाद आलिया भट्ट के फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। 

PunjabKesari

कौन है शाहीन का बॉयफ्रेंड

ईशान के इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वह एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय तैराक और फिटनेस इंथूजियास्ट हैं। एथलेटिक बैकग्राउंड के अलावा उन्हें लेखन और स्टैंड-अप कॉमेडी में भी रुचि है। सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए वह यह जाहिर हो रहा है कि वह लो-प्रोफाइल रहना पसंद करते हैं। शाहीन द्वारा उनके रिश्ते को सार्वजनिक करने से पहले भी ईशान को आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीतू कपूर और सोनी राजदान के साथ कई फैमिली फंक्शन और छुट्टियों में देखा गया था। नए साल 2025 के जश्न के दौरान भी वह थाईलैंड में भट्ट और कपूर परिवारों के साथ नजर आए थे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!