Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Jun, 2025 01:43 PM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों फिल्म 'तू मेरी, मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं अब अनन्या पांडे क्रोएशिया शूट शेड्यूल को पूरा करने के बाद मायामी में वेकेशन मना रही हैं। वेकेशन से अनन्या सोशल मीडिया पर लगातार खूबसूरत...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों फिल्म 'तू मेरी, मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं अब अनन्या पांडे क्रोएशिया शूट शेड्यूल को पूरा करने के बाद मायामी में वेकेशन मना रही हैं। वेकेशन से अनन्या सोशल मीडिया पर लगातार खूबसूरत और दिलचस्प तस्वीरें शेयर कर रही हैं लेकिन फैन्स को शक है कि वो शायद अकेली नहीं हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि अनन्या रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको संग वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं। वॉकर मायामी में ही रहते हैं और पेशे से एनिमल हैंडलर और पूर्व मॉडल हैं। अनन्या की हालिया फोटो डंप में वो बेबी मंकी, रैकून को खाना खिलाती और कुत्तों के साथ टहलती नजर आईं। वहीं उनकी पुरानी पोस्ट्स में ऐसे बर्ड्स और जानवर भी दिखे जो अक्सर वॉकर की फीड पर देखे जाते हैं।

एक तस्वीर में अनन्या किसी शख्स की ओर झुकती हुई दिखाई देती हैं पर उसका चेहरा नहीं दिखतकेवल कंधा नज़र आता है। इसी वजह से फॉलोअर्स कयास लगा रहे हैं कि ये व्यक्ति शायद वॉकर ब्लैंको ही हैं।अनन्या ने इस फोटो डंप के साथ लिखा:📝 "Yeah, best day ever"

बता दें कि अनन्या फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' वो एक बार फिर कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, जो अगले साल रिलीज होने वाली है।