Edited By suman prajapati, Updated: 12 Dec, 2025 05:44 PM

अनुपम खेर की प्रेरणादायक फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की टीम के लिए खुशी का अवसर है। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस शुभांगी दत्त ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का पुरस्कार अपने नाम किया है। इस जीत के बाद शुभांगी की खुशी का...
मुंबई. अनुपम खेर की प्रेरणादायक फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की टीम के लिए खुशी का अवसर है। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस शुभांगी दत्त ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का पुरस्कार अपने नाम किया है। इस जीत के बाद शुभांगी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है और उन्होंने इस पर अपनी खुशी भी जाहिर की है।
इस अवॉर्ड को जीतने पर शुभांगी दत्त ने कहा, “यह अवॉर्ड मेरे लिए बहुत खास है। तन्वी का किरदार निभाने के लिए सच्चाई, हिम्मत, मेहनत और दिल की मजबूती चाहिए थी, और मुझे खुशी है कि दुनिया के लोगों ने इस फिल्म को अपना प्यार दिया। मैं अनुपम सर की आभारी हूँ जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे इतना खूबसूरत रोल दिया। यह सम्मान हमारी पूरी टीम का है।”
वहीं, फिल्म एक्टर अनुपम खेर ने कहा, “शुभांगी इस अवॉर्ड की पूरी तरह हकदार हैं। उन्होंने तन्वी को बेहद ईमानदारी से निभाया। ‘तन्वी द ग्रेट’ दिल से बनी फिल्म है और इसे विदेशों में सराहना मिलना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। हम चाहते हैं कि यह फिल्म और भी जगहों तक पहुँचे।
बता दें, ‘तन्वी द ग्रेट’ में शुभांगी दत्त के साथ एक्टर अनुपम खेर, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, अरविंद स्वामी, नास्सर, इयान ग्लेन और करण टक्कर जैसे बेहतरीन कलाकार भी हैं।