Edited By suman prajapati, Updated: 04 Dec, 2025 05:17 PM

साउथ स्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। वहीं, आज कपल की शादी को पूरा एक साल हो गया है। इस खास मौके को शोभिता ने सोशल मीडिया पर खास तरीके से...
मुंबई. साउथ स्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। वहीं, आज कपल की शादी को पूरा एक साल हो गया है। इस खास मौके को शोभिता ने सोशल मीडिया पर खास तरीके से सेलिब्रेट किया है और अपने पति को शादी की शुभकामनाएं दी हैं।
पहली शादी की सालगिरह पर शोभिता धुलिपाला ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी हल्दी से लेकर शादी के कई खूबसूरत पल हैं। वीडियो में शोभिता कहती हैं, 'मैं ये नहीं मानती कि कोई इंसान अधूरा होता है और कोई आकर उसे पूरा कर देता है। हम अपने आप में पूरे हैं। फिर भी उनके बिना मैं पूरी नहीं रह पाऊंगी।'
View this post on Instagram
A post shared by Sobhita Dhulipala (@sobhitad)
नागा चैतन्य भी मुस्कुराते हुए कहते हैं, 'सुबह उठते ही और रात को सोते वक्त उनका ख्याल आता है। ये जानकर सुकून मिलता है कि वो मेरी जिंदगी में हैं। उनको साथ होते देख मैं कुछ भी जीत सकता हूं।'
वीडियो के साथ शोभिता ने कैप्शन में लिखा, 'हवा हमेशा घर की ओर बहती है। उस शख्स के साथ सूरज की एक रोमांचक यात्रा पर जिसे मैं पति कहती हूं…।'
शोभिता की इस पोस्ट पर नागा चैतन्य ने कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम्हारे सफर का हिस्सा बनकर धन्य हूं मेरे प्यार। सालगिरह मुबारक।'
बता दें, शादी से पहले शोभिता और नागा ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। नागा चैतन्य की शोभिता से ये दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से साल 2017 में हुई थी और 2022 में दोनों अलग हो गए थे। वहीं, नागा की शादी के 1 साल बाद सामंथा भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं। उन्होंने 1 दिसंबर 2025 को फिल्ममेकर राज निदिमोरु से शादी रचा ली है।