Edited By suman prajapati, Updated: 05 Dec, 2025 02:44 PM

बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही लंबे समय से किसी फिल्म में नज़र न आई हों, लेकिन हर पब्लिक अपीयरेंस में वह ऐसा प्रभाव छोड़ जाती हैं कि उनकी चर्चा कई दिनों तक होती रहती है। इस बार भी उनका एक बिल्कुल अलग और स्टनिंग अवतार...
मुंबई. बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही लंबे समय से किसी फिल्म में नज़र न आई हों, लेकिन हर पब्लिक अपीयरेंस में वह ऐसा प्रभाव छोड़ जाती हैं कि उनकी चर्चा कई दिनों तक होती रहती है। इस बार भी उनका एक बिल्कुल अलग और स्टनिंग अवतार देखने को मिला है, जिसने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

दरअसल, ऐश्वर्या राय को हाल ही में रेड फिल्म फेस्टिवल में देखा गया, जहां लोगों की नज़रें उन पर टिक गईं।
कैमरों की फ्लैश लाइट्स लगातार चमकती रहीं और फैंस उनकी नई तस्वीरों पर फिदा हो गए।

इस इवेंट में ऐश्वर्या व्हाइट लॉन्ग गाउन में बेहद ग्रेसफुल और एलीगेंट दिखीं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का हैवी एंब्रॉयडरी वाला ब्लेज़र कैरी किया।

ऐश्वर्या ने अपने मेकअप को सिंपल लेकिन इम्प्रेसिव रखा। रेड लिपस्टिक, न्यूड बेस मेकअप और ओपन हेयर उनके लुक को कंप्लीट करते नजर आए।

सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज जैसे ही सामने आईं, लोग कमेंट्स की बौछार करने लगे।