Edited By suman prajapati, Updated: 05 Dec, 2025 01:45 PM

बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले साल से अपने 250 करोड़ के बंगले को लेकर खूब चर्चा में रहे। दोनों को अक्सर अपनी बेटी संग बंगले का कंस्ट्रक्शन वर्क देखने के लिए स्पॉट भी किया जाता रहा है। वहीं, अब कपल का यह बंगला बनकर पूरी तरह तैयार हो गया...
मुंबई. बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले साल से अपने 250 करोड़ के बंगले को लेकर खूब चर्चा में रहे। दोनों को अक्सर अपनी बेटी संग बंगले का कंस्ट्रक्शन वर्क देखने के लिए स्पॉट भी किया जाता रहा है। वहीं, अब कपल का यह बंगला बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है और हाल ही में रणबीर-आलिया ने अपनी बेटी संग नए घर में प्रवेश भी कर लिया है। गृह प्रवेश की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
रणबीर-आलिया ने पिछले महीने यानी नवंबर में अपने 250 करोड़ के बंगले में प्रवेश किया, जिसकी कुल 15 तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं।

इन तस्वीरों की शुरुआत नन्हीं राहा के जन्मदिन से होती है। इस फोटो में आलिया और उनकी बेटी राहा दोनों पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। मां-बेटी की यह तस्वीर बेहद दिल छू लेने वाली है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

अगली फोटो में आलिया और रणबीर अपने नए घर में प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं। आलिया ने पीच रंग की हल्की साड़ी पहने ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं, जबकि रणबीर सफेद कुर्ता-पायजामा में बेहद सादगीभरे लुक में दिख रहे हैं। दोनों चेहरे पर मुस्कान लिए अपने नए आशियाने की दहलीज पर कदम रखते नजर आते हैं।
रणबीर और आलिया ने अपने इस नए घर में ऋषि कपूर की स्मृतियों को भी बेहद सम्मान के साथ शामिल किया है। तस्वीरों में एक फ्रेम में ऋषि कपूर का बड़ा सा पोर्ट्रेट नजर आता है। इसी फ्रेम के सामने एक फोटो में आलिया अपनी सास नीतू कपूर को गले लगाती दिखती हैं।

एक और तस्वीर में रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर के फोटो फ्रेम के सामने हाथ जोड़कर नतमस्तक होते दिखते हैं।

गृह प्रवेश की पूजा में राहा भी शामिल रही। एक तस्वीर में वह पूजा की थाली में रखे अक्षत (चावल) अपने छोटे-से हाथों में लिए दिखाई देती है। दूसरी तस्वीर में वह अपने पिता रणबीर की गोद में बैठी हुई हैं।
इन सभी तस्वीरों के जरिए आलिया भट्ट ने अपने परिवार के सबसे निजी और भावुक पलों को शेयर किया है। नए घर की पारंपरिक रस्में, बेटी का जन्मदिन, परिवार की एकता और ऋषि कपूर को समर्पित यादें- ये सब मिलकर इस पोस्ट को बेहद खास बना रहे हैं।