Edited By suman prajapati, Updated: 07 Dec, 2025 02:05 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही पति आनंद आहूजा संग अपने दूसरे बेबी का स्वागत करेंगी। इससे पहले हाल ही में एक्ट्रेस ने एक शानदार मैटरनिटी फोटोशूट करवाया, जिसमें वह खुलकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही पति आनंद आहूजा संग अपने दूसरे बेबी का स्वागत करेंगी। इससे पहले हाल ही में एक्ट्रेस ने एक शानदार मैटरनिटी फोटोशूट करवाया, जिसमें वह खुलकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। अब उनकी ये खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
दरअसल, शुक्रवार को मुंबई में नीता अंबानी द्वारा आयोजित 'स्वदेश' कार्यक्रम में सोनम कपूर बेहद स्टाइलिश अवतार में पहुंची, जहां उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज दिए और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपना बंप फ्लॉन्ट किया।

मिनिमल मेकअप, कानों में गोल्डन इयररिंग्स और स्लीक बन से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो खूब चमक रहा है।

अपने बेबी बंप पर हाथ रख सोनम पूरे ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ पोज दे रही हैं।

फैंस सोनम की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।

बता दें, सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने साल 2018 में शादी रचाई थी और फिर साल 2022 में एक प्यारे बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने 'वायु' रखा है। वहीं, अब वायु के जन्म के तीन साल बाद अब यह कपल अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने को तैयार है।
