Edited By suman prajapati, Updated: 01 Jul, 2025 11:52 AM

समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में नजर आ चुके कॉमेडियन महीप सिंह को हाल ही में बड़ा झटका लगा है। उनका देहरादून में होने वाला शो ‘मम्मी कैसी हैं’ कैंसिल कर दिया गया है। शो रविवार यानी 29 जून को होना था, हालांकि इससे पहले बजरंग दल और विश्व हिंदू...
मुंबई. समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में नजर आ चुके कॉमेडियन महीप सिंह को हाल ही में बड़ा झटका लगा है। उनका देहरादून में होने वाला शो ‘मम्मी कैसी हैं’ कैंसिल कर दिया गया है। शो रविवार यानी 29 जून को होना था, हालांकि इससे पहले बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के प्रदर्शनकारियों ने हंगामा काट दिया। विरोध के बाद मैनेजमेंट ने महीप का शो कैंसिल करने का फैसला लिया। इस बात की जानकारी खुद कॉमेडियन ने दी है।
इस विवाद के बारे में बताते हुए कॉमेडियन महीप सिंह ने ‘शो कैंसिलिंग व्लॉग’ शेयर किया है। उन्होंने कहा है- देहरादून में रविवार को मेरा शो था कॉमेडी का। हम तो आ रहे थे, चल भी पड़े थे। ये जो भाई नजर आ रहे हैं, इन्होंने ये वीडियो बनाकर हमें भेजा और धमकी दी कि अगर आप आएंगे तो हम उसका उग्र प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि आपकी कॉमेडी वल्गर है। इन्होंने कभी देखी नहीं है, लेकिन इन्हें पता चल गया कि कॉमेडी वल्गर है और इन्होंने धमकी दी है कि आप नहीं आएं यहां पर।
महीप सिंह ने आगे बताया कि उन प्रदर्शनकारियों ने वेन्यू पर मौजूद मैनेजर्स को भी धमकी दी है, जिसकी वजह से शो कैंसिल करना पड़ा है।

बता दें, देहरादून में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा महीप सिंह के शो का विरोध किया गया है। कृष्णा धाम गोशाला देहरादून के ऑफिशियल पेज से महीप सिंह को चेतावनी देते हुए लिखा गया- 'देव भूमि उत्तराखंड में अश्लील मजाकिया कलाकारों को समाज में गलत माहौल नहीं फैलाने दिया जाएगा। शॉपिंग मॉल चेत जाए और कार्यक्रम को रद्द करे अन्यथा बजरंग दल का उग्र आंदोलन होगा।'
मॉल के बाहर हंगामा होने के बाद देहरादून के सेंट्रियो मॉल ने ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट शेयर कर शो कैंसिल होने की जानकारी दी। पोस्ट में लिखा गया, 'आंतरिक वजह के चलते सेंट्रियो मॉल में होने वाला 29 जून का शो कैंसिल कर दिया गया है। बुकिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरा रिफंड दिया जाएगा। असुविधा के लिए क्षमा।'
बताते चलें कि देहरादून में होने वाले महीप सिंह के शो का टाइटल ‘मम्मी कैसी हैं’ था। ये वही डायलॉग है, जिससे महीप सिंह कंट्रोवर्शियल शो इंडियाज गॉट लेटेंट में भी चर्चा में आ गए थे। शो में उनके साथ राखी सावंत भी पेनल जज में शामिल हुई थीं। उन्होंने राखी पर भी कई अश्लील टिप्पणियां की थीं।