Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 19 Jun, 2025 07:01 PM

आहट के बाद अब सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न ला रहा है आमी डाकिनी। ये शो शुरू से अंत तक दर्शकों को बांधे रखने का वादा करता है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आहट के बाद अब सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न ला रहा है आमी डाकिनी। ये शो शुरू से अंत तक दर्शकों को बांधे रखने का वादा करता है। कोलकाता की खूबसूरत पृष्ठभूमि पर बनी इस कहानी में प्यार, जुदाई और बदले का सफर दिखेगा। कहानी के बीचोंबीच है डाकिनी, जो अपनी खूबसूरती से हैरान करती है, खामोशी से डराती है और बिना रहम के कत्ल करती है।
मशहूर सिंगर जावेद अली अब म्यूज़िक कंपोजर की भूमिका में नजर आएंगे, वो भी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के शो आमी डाकिनी के टाइटल ट्रैक के साथ। अपनी सोलफुल और वर्सेटाइल सिंगिंग के लिए पहचाने जाने वाले जावेद इस शो के लिए एक नया म्यूज़िकल विज़न लेकर आए हैं। उनकी ये मेलोडिक कम्पोज़िशन शो की भावनाओं और रहस्यमयी अंदाज़ को खूबसूरती से बयां करती है। ये जावेद अली के करियर का एक नया क्रिएटिव चैप्टर है और सोनी टीवी के साथ उनका ये कोलैबोरेशन काफी खास होने वाला है।
23 जून से आमी डाकिनी देखना न भूलें , हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे, सिर्फ़ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी LIV पर।