Edited By suman prajapati, Updated: 07 Dec, 2025 11:19 AM

'सपना बाबुल का... बिदाई' जैसे पॉपुलर सीरियल्स में नजर आ चुकी सारा खान इस वक्त अपनी जिंदगी के खूबसूरत पड़ाव को एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में सारा टीवी के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी के घर की बहू बनी हैं। यानी एक्ट्रेस ने सुनील के बेटे व एक्टर कृष पाठक संग...
मुंबई. 'सपना बाबुल का... बिदाई' जैसे पॉपुलर सीरियल्स में नजर आ चुकी सारा खान इस वक्त अपनी जिंदगी के खूबसूरत पड़ाव को एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में सारा 'टीवी के लक्ष्मण' यानी सुनील लहरी के घर की बहू बनी हैं। यानी एक्ट्रेस ने सुनील के बेटे व एक्टर कृष पाठक संग दूसरी शादी रचाई है। कपल ने हिंदू और मुस्लिम दो रीति-रिवाजो से शादी रचाई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सारा खान और कृष पाठक ने 5 दिसंबर को एक दूजे के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ''कुबूल है से सात फेरे तक…हमारे प्यार ने अपनी स्क्रिप्ट खुद लिखी, और हमारी दोनों दुनियाओं ने हाँ कहा ❤️ #KriSa.''

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सारा खान ने निकाह के दौरान ऑफ व्हाइट लहंगा और मैचिंग ज्वेलरी पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत ब्राइड लगीं। वहीं, उनके पति कृष पाठक भी एक्ट्रेस संग ट्विनिंग करते परफेक्ट ग्रूम लगे।

इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी हिंदू वेडिंग की फोटोज भी दिखाई, जिसमें वह लाल लहंगे में दुल्हन बनी बेहद सुंदर लग रही हैं।

वहीं, कृष पाठक भी मैरून एंड गोल्डन शेरवानी में दूल्हा बने हैंडसम लग रहे हैं। एक साथ कपल की जोड़ी देखते ही बन रही हैं और फैंस उनकी खूबसूरत तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
बता दें, सारा खान और कृष पाठक काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और पिछले महीने ही उन्होंने प्राइवेट तरीके से सगाई की थी और अब वे शादी के बंधन में भी बंध चुके हैं। इससे पहले सारा ने बिग बॉस 3 के अपने को-कंटेस्टेंट अली मर्चेंट के साथ शादी रचाई थी, लेकिन दो महीनों में उनकी राहें अलग हो गई थीं। अली से तलाक के 15 साल बाद अब सारा ने कृष संग जिंदगी की नई शुरुआत की है। इस खूबसूरत सफर के लिए हम कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।