राज निदिमोरू ने सामंथा से रचाया ब्याह, एक्स वाइफ की रातों की नींद हुई हराम, बोलीं- पूरी रात करवटें बदलती रही

Edited By suman prajapati, Updated: 04 Dec, 2025 04:04 PM

raj nidimoru marries samantha ruth prabhu ex wife shyyamali de loses sleep

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरु ने 1 दिसंबर 2025 को कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन में बेहद निजी और शांत योग-समारोह के बीच शादी की है। शादी के बाद ये कपल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच, राज निदिमोरु की एक्स वाइफ श्यामाली...

मुंबई. एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरु ने 1 दिसंबर 2025 को कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन में बेहद निजी और शांत योग-समारोह के बीच शादी की है। शादी के बाद ये कपल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच, राज निदिमोरु की एक्स वाइफ श्यामाली डे का एक पोस्ट भी जोरदार तरीके से वायरल हो गया, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। 

 

सामंथा और राज निदिमोरु की शादी की खबरों के बीच श्यामाली ने अपने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरीज़ शेयर कीं, जिनमें उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति और इस समय अपने जीवन में चल रही चुनौतियों को खुलकर बयान किया।

PunjabKesari

श्यामाली लिखा, ‘आपकी दयालुता, शुभकामनाओं, प्यार भरे शब्दों और आशीर्वादों के लिए दिल से धन्यवाद। मेरी रातों की नींद हराम हो गई थी। बस पूरी रात करवटें बदलती रही और सोचते रही। तब मुझे समझ आया कि मेरे साथ जो भी हो रहा है अच्छा हो रहा है। इसे अपनाना अनग्रेटफुल होगा। मैं कई सालों से मेडिटेशन कर रही हूं, जिसमें हम धरती माता और सभी लोगों-प्राणियों को शांति और प्रेम का आशीर्वाद देना सीखते हैं।


उन्होंने आगे कहा- मेरे पास कोई टीम नहीं है ना ही कोई पीआर टीम जो मेरा अकाउंट चला रहा है। मैं खुद ही इस टॉपिक पर प्रतिक्रिया दे रही हूं। मुझे ऐसे मुद्दे से बाहर निकलना है इसलिए में इस पर रिएक्ट करते हुए इस मुद्दे को शांत कर रही हूं।

PunjabKesari

 

“मेरे गुरु स्टेज-4 कैंसर से जूझ रहे हैं” 

श्यामाली ने आगे अपनी एक बेहद निजी बात शेयर करते हुए लिखा- "9 नवंबर को मेरे ज्योतिष गुरु को स्टेज-4 कैंसर का पता चला। और दुख की बात यह है कि कैंसर शरीर के कई हिस्सों में, यहां तक कि दिमाग तक फैल चुका है। इस समय मेरा पूरा ध्यान और ऊर्जा उन्हीं पर है।"

राज–सामंथा की शादी पर लोगों की प्रतिक्रिया

बता दें, सामंथा की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी एक्टर नागा चैतन्य से हुई थी, लेकिन 2021 में दोनों अलग हो गए। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के रिश्ते की भी इस बीच खूब चर्चा रही।

दूसरी ओर राज निदिमोरु की बात करें तो उन्होंने 2015 में श्यामाली डे से शादी की थी, लेकिन 2022 में दोनों का तलाक हो गया। अब सामंथा और राज ने एक साथ जीवन की नई शुरुआत की है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!