Year Ender 2025: हिना खान ने रचाई गुपचुप शादी तो सामंथा ने भी किया सबको हैरान, इस वर्ष में बनी इन सेलेब्स की जोड़ियां

Edited By suman prajapati, Updated: 11 Dec, 2025 02:15 PM

year ender 2025 hina khan sara khan to samantha got married this year

यह साल 2025 का आखिरी महीना चल रहा है। बहुत जल्द 2025 हम सबको अलविदा कह जाएगा। जहां यह वर्ष कई लोगों के लिए बेहद बुरा रहा, वहीं कइयों ने जिंदगी के खूबसूरत सफर की शुरुआत की। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से भी कई सेलेब्स ऐसे रहे, जिन्होंने हमेशा के लिए अपने...

मुंबई. यह साल 2025 का आखिरी महीना चल रहा है। बहुत जल्द 2025 हम सबको अलविदा कह जाएगा। जहां यह वर्ष कई लोगों के लिए बेहद बुरा रहा, वहीं कइयों ने जिंदगी के खूबसूरत सफर की शुरुआत की। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से भी कई सेलेब्स ऐसे रहे, जिन्होंने हमेशा के लिए अपने लाइफ पार्टनर का हाथ थामा। तो आइए इस पैकेज में जानते हैं फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से ऐसे कौन से सितारे हैं, जिन्होंने अपनी जीवनसाथी संग सात फेरे लिए। 


हिना खान 
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने 4 जून 2025 को अपने लंबे समय के साथी रॉकी जायसवाल से शादी की। उन्होंने अपनी शादी को अनाउंस नहीं किया बल्कि सोशल मीडिया पर सीधे वेडिंग फोटोज अपलोड कर सबको हैरान कर दिया। दुल्हन बनने के लिए हिना ने बेहद क्लासी और एलिगेंट साड़ी लुक चुना।


सामंथा रुथ प्रभु  

1 दिसंबर को सामंथा ने फिल्ममेकर राज निदिमोरू के साथ शादी कर सबको चौंका दिया। उनका ब्राइडल लुक साउथ इंडियन टच के साथ बेहद रॉयल था। उनकी तस्वीरों ने फैंस के दिल जीत लिए और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं।

प्राजक्ता कोली 
प्राजक्ता ने 25 फरवरी को अपने पार्टनर वृषांक खनाल के साथ शादी की। उनका वेडिंग लहंगा इस साल के सबसे चर्चित आउटफिट्स में शामिल रहा।

सारा खान

सारा खान ने पहले रजिस्टर्ड मैरिज की थी, लेकिन बाद में उन्होंने पारंपरिक तरीके से निकाह और सात फेरे दोनों लिए। उनका लाल जोड़े वाला लुक देखने लायक था। उनकी शादी का वीडियो और तस्वीरें खूब वायरल हुईं और फैंस ने जमकर प्यार लुटाया।

 

अविका गौर 
बालिका वधु फेम अविका गौर ने 30 सितंबर को सोशल वर्कर मिलिंद चंदवानी के साथ सात फेरे लिए। अविका का ब्राइडल लुक बेहद शाही और आकर्षक था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!