Edited By suman prajapati, Updated: 23 Jun, 2025 05:30 PM

जब से ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी की बायोपिक की घोषणा हुई है, उसके बाद से ही कई बड़ी एक्ट्रेसेस इस फिल्म का हिस्सा बनने की दौड़ में हैं। अब खबर है कि इस आइकोनिक रोल के लिए मेकर्स ने कियारा आडवाणी को अप्रोच किया है। इस खबर के बाद फैंस की एक्साइटमेंट...
मुंबई. जब से 'ट्रेजडी क्वीन' मीना कुमारी की बायोपिक की घोषणा हुई है, उसके बाद से ही कई बड़ी एक्ट्रेसेस इस फिल्म का हिस्सा बनने की दौड़ में हैं। अब खबर है कि इस आइकोनिक रोल के लिए मेकर्स ने कियारा आडवाणी को अप्रोच किया है। इस खबर के बाद फैंस की एक्साइटमेंट का कोई ठिकाना नहीं है।
इस मेगाबजट फिल्म के राइट्स सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने सारेगामा और अमरोही परिवार के साथ मिलकर खरीदे हैं। मेकर्स ने फिल्म की घोषणा भी बड़े स्तर पर की है।

सूत्रों के अनुसार, फिल्म की टीम मानती है कि मीना कुमारी जैसी दिग्गज अदाकारा का किरदार निभाने के लिए कियारा एक बेहतरीन चॉइस हैं। स्क्रिप्ट कियारा को सुनाई जा चुकी है और उन्हें कहानी काफी पसंद भी आई है। हालांकि अभी उन्होंने आधिकारिक तौर पर हामी नहीं भरी है। अगर कियारा इस प्रोजेक्ट के लिए हां करती हैं, तो यह उनकी प्रेग्नेंसी के बाद शूट होने वाली पहली फिल्म हो सकती है।
अब एक बड़ा सवाल ये भी है कि फिल्म में कमाल अमरोही का किरदार कौन निभाएगा? क्योंकि मीना कुमारी और उनके पति व फिल्मकार कमाल अमरोही की कहानी में उनकी केमिस्ट्री ही फिल्म की जान होगी।