क्या शुरू होने वाला है बड़ा इंटरनेशनल कोलैब, जैकलिन और टायला ने की मुलाकात

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 09 Dec, 2025 02:34 PM

jacqueline fernandez and tyla s meeting has raised curiosity

ग्लोबल म्यूजिक सेंसेशन टायला ने अपने इंडिया ट्रिप में खूब सुर्खियाँ बटोरीं, जहाँ उनकी मुलाकात बॉलीवुड स्टार जैकलिन फर्नांडीज़ से हुई।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  ग्लोबल म्यूजिक सेंसेशन टायला ने अपने इंडिया ट्रिप में खूब सुर्खियाँ बटोरीं, जहाँ उनकी मुलाकात बॉलीवुड स्टार जैकलिन फर्नांडीज़ से हुई। यह मुलाकात उनके दौरे का सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला पल बन गया है। टायला, जो अपनी अनोखी आवाज़ से इंटरनेशनल चार्ट्स पर छाई हुई हैं, और जैकलिन, जो लगातार ग्लोबली चमक दिखा रही हैं, दोनों को एक साथ देखकर फैंस और मीडिया पोर्टल्स के बीच खूब हलचल मच गई। टायला के इंडिया टूर की शुरुआत ही एक स्पेशल मोमेंट के साथ हुई, क्योंकि उन्होंने सबसे पहले बॉलीवुड से जिस चेहरे से मुलाकात की, वह थीं जैकलिन फर्नांडीज़। एक ग्लोबल पॉप आइकॉन और एक इंडियन सुपरस्टार का यह साथ आना सोशल मीडिया पर मिनटों में ट्रेंड बनने लगा।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelienefernandez)

जैकलिन फर्नांडीज़ ने जब टायला के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, तो यह मुलाकात और भी ज्यादा चर्चा में आ गई। दोनों के बीच की दोस्ती और स्टाइलिश अंदाज़ तस्वीरों में साफ झलक रहा था, और यह पोस्ट देखते ही फैंस एक्साइटेड हो गए। सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोरने वाला हिस्सा था जैकलिन का कैप्शन, “अ लिटरल गॉडेस”। बस फिर क्या था… फैंस दीवाने हो गए और कयासों का दौर शुरू हो गया कि क्या दोनों साथ में किसी प्रोजेक्ट पर काम करने वाली हैं? टायला की ग्लोबल फैन फॉलोइंग और जैकलिन का इंटरनेशनल ग्लैमर इन दोनों का साथ आते ही सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि कहीं यह मुलाकात किसी आने वाले म्यूजिक वीडियो या कोलैबोरेशन की ओर इशारा तो नहीं? हालांकि अभी किसी की तरफ़ से आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन फैन्स की उम्मीदें और एक्साइटमेंट लगातार बढ़ रही हैं।

टायला जैसे-जैसे भारत की रंगीन संस्कृति और क्रिएटिव दुनिया को एक्सप्लोर कर रही हैं, जैकलिन फर्नांडीज़ के साथ उनकी मुलाकात उनकी इस ट्रिप का सबसे बड़ा हाइलाइट बन चुकी है। इंटरनेशनल म्यूज़िक कल्चर और बॉलीवुड स्टार पावर का यह ताज़ा संगम देखते ही बन रहा है, जिसे दोनों इंडस्ट्री के फैंस खुलकर सेलिब्रेट कर रहे हैं।

ये मुलाकात आगे चलकर किसी क्रॉस–कॉन्टिनेंटल कोलैबोरेशन का रूप लेती है या फिर टायला की इंडिया विजिट का सिर्फ एक यादगार, आइकॉनिक पल बनकर रहती है, यह तो समय बताएगा। लेकिन इतना तो तय है कि यह पल पहले ही हेडलाइन–वर्दी कल्चरल क्रॉसओवर की लिस्ट में शामिल हो चुका है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!