दुल्हन बनेगी कपूर खानदान की लाडली: घुटनों पर बैठ बाॅयफ्रेंड ने किया प्रपोज,अंगूठी पहते ही अंशुला ने LipKiss कर लुटाया प्यार

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Jul, 2025 10:11 AM

anshula kapoor gets engaged to boyfriend rohan thakkar

बोनी कपूर की बिजनेसमैन बेटी अंशुला कपूर जल्द दुल्हन बनने वाली हैं। लंबे समय से रोहन ठक्कर को डेट करने के बाद अंशुला ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए उनसे सगाई कर ली हैं। अंशुला ने ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। अंशुला को रोहन...

मुंबई:बोनी कपूर की बिजनेसमैन बेटी अंशुला कपूर जल्द दुल्हन बनने वाली हैं। लंबे समय से  रोहन ठक्कर को डेट करने के बाद अंशुला ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए उनसे सगाई कर ली हैं। अंशुला ने ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। अंशुला को रोहन ने न्यू यॉर्क के आइकॉनिक सेंट्रल पार्क में घुटनों पर बैठ कर शादी के लिए प्रपोज किया था। रोहन ठक्कर ने अंशुला को डायमंड रिंग पहनाई। 

PunjabKesari

अंशुला ने फैंस संग सगाई की गुड न्यूज शेयर करते हुए लिखा, 'हम एक ऐप पर मिले थे। मंगलवार को रात 1:15 बजे बातचीत शुरू हुई। हम उस सुबह 6 बजे तक बात करते रहे। और किसी तरह, तब भी, ऐसा लगा कि किसी अहम चीज की शुरुआत हो गई है। 3 साल बाद उसने मुझे मेरे फेवरेट शहर में सेंट्रल पार्क में कैसल के सामने प्रपोज किया।'

PunjabKesari


अंशुला ने आगे लिखा-'उसने भारत के समयानुसार ठीक 1:15 बजे प्रपोज किया। उस वक्त लगा जैसे पूरी दुनिया थम गई हो...वो पल जादू भरा था। वो प्यार महसूस हुआ, जो आपको घर का एहसास कराता है।

PunjabKesari

मैं कभी ऐसी लड़की नहीं रही, जिसे परियों की कहानियों में यकीन हो लेकिन उस दिन रोहन ठक्कर ने जो मुझे दिया, वो और भी बेहतरीन था।

PunjabKesari

एकदम रियल और मैंने हां कह दिया। रो रही थी, हंस रही थी और कांप रही थी। क्या खुशी महसूस हो रही थी, मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। साल 2022 से तुम साथ रहे हो। मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड से सगाई कर ली है।'

PunjabKesari

कौन हैं रोहन ठक्कर?

रोहन ठक्कर एक स्क्रिप्ट राइटर हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह अभी करण जौहर के धर्मेटिक एंटरटेनमेंट में बतौर राइटर फ्रीलांस काम करते हैं। उन्होंने UCLA से पढ़ाई की है और न्यूयॉर्क फिल्म अकेडमी से प्लेराइटिंग और स्क्रीनराइटिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!