Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Aug, 2025 11:09 AM

जाह्नवी कपूर बी-टाउन की फैशन क्वीव हैं। श्रीदेवी की लाडली वाकई में एक सच्ची फैशनिस्ता हैं, और यह बात उनके हर लुक में साफ झलकती है। जाह्नवी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'परम सुंदरी' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा संग कपिल...
मुंबई: जाह्नवी कपूर बी-टाउन की फैशन क्वीव हैं। श्रीदेवी की लाडली वाकई में एक सच्ची फैशनिस्ता हैं, और यह बात उनके हर लुक में साफ झलकती है। जाह्नवी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'परम सुंदरी' के प्रमोशन में बिजी हैं।
हाल ही में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा संग कपिल शर्मा के शो पर फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची। पहले हम सिद्धार्थ के लुक की बात करते हैं जोकैजुअल लुक में नजर आए। अब आते हैं जाह्नवी के लुक पर प्रमोशन के दौरान हसीना ने तोरणी के कस्टम-मेड साड़ी में शिरकत की जो एक साथ ही टाइमलेस, फ्रेश और फेमिनिन अहसास दे रही थी।

गुलाबी और सफेद रंग की यह साड़ी नाज़ुक डिटेल्स से सजी हुई थी लेकिन असली ध्यान खींचने वाला हिस्सा था इसका पल्लू। इसे इस तरह डिज़ाइन किया गया था कि यह मोगरे के फूलों की कोमल और सुगंधित खूबसूरती की याद दिलाए। उन्होंने अपना लुक ग्लोसी मेकअप और खुले बालों के साथ पूरा किया।
जाह्नवी का लुक कुछ-कुछ राधिका मर्चेंट लुक की याद दिलाता है। 2024 में अपनी हल्दी सेरेमनी के दौरान दुल्हन बनने जा रही राधिका ने फैशन प्रेमियों को एक सनशाइन-येलो कढ़ाईदार लहंगे से दिल चुराया लेकिन असली चर्चा का विषय बना उनका दुपट्टा।यह खास दुपट्टा 90 से ज्यादा गेंदे के फूलों और टगर जाल से सजाया गया था।

दोनों ही लुक एक ही जैसे हैं और निश्चित तौर पर फ्लोरल ड्रेसिंग के एक नए दौर की शुरुआत कर रहे हैं।यह कहने की ज़रूरत नहीं कि फैशन केवल डिज़ाइन या स्टाइल का ही नहीं, बल्कि एहसास का भी मामला है।
