प्रेग्नेंसी में बेचैनी महसूस कर रही थी राधिका, प्रोड्यूसर ने डॉक्टर के पास जाने की नहीं दी अनुमति, एक्ट्रेस बोली-मैं सचमुच निराश..

Edited By suman prajapati, Updated: 07 Aug, 2025 06:18 PM

radhika feeling uneasy during pregnancy producer didn t allow to go to doctor

एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने पिछले साल दिसंबर में अपने पहले बच्चे यानी बेटी का स्वागत किया था, जिसके आने से उनके सूने आंगन में फूल खिल गए थे। वहीं, अब हाल ही में इस एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के दौरान शूटिंग के समय उनके साथ एक निर्माता द्वारा किए गए...

मुंबई. एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने पिछले साल दिसंबर में अपने पहले बच्चे यानी बेटी का स्वागत किया था, जिसके आने से उनके सूने आंगन में फूल खिल गए थे। वहीं, अब हाल ही में इस एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के दौरान शूटिंग के समय उनके साथ एक निर्माता द्वारा किए गए व्यवहार का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी में शूटिंग के दौरान एक बार जब उन्हें तबीयत थोड़ी खराब लगी, तो उन्होंने डॉक्टर के पास जाने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस काफी निराश हो गई थीं।


  


हाल ही में राधिका आप्टे ने नेहा धूपिया के फ्रीडम टू फीड सेशन में बात करते हुए बताया कि अपने पहले बच्चे के जन्म के समय मैं जिस निर्माता के साथ शूटिंग कर रही थी, वो इस खबर से खुश नहीं थे। उन्होंने मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। यहां तक मेरी बेचैनी और प्रेग्नेंसी के बावजूद उन्होंने मुझे टाइट कपड़े पहनने पर भी जोर दिया। हालांकि, इस दौरान राधिका ने उस फिल्ममेकर के नाम का खुलासा नहीं किया।


एक्ट्रेस ने आगे अपने साथ हुए इस घटनाक्रम को याद करते हुए बताया कि मैं अपनी पहली तिमाही में थी और मुझे लगातार कुछ खाने की इच्छा हो रही थी। मैं बहुत कुछ खा रही थी, चाहे वह चावल हो या पास्ता और सामान्य शारीरिक बदलावों से भी गुजर रही थी। लेकिन उस वक्त मुझे समझने के बजाय, मुझे असंवेदनशीलता का सामना करना पड़ा। जब मैं दर्द में थी और सेट पर बेचैनी महसूस कर रही थी, तो मुझे डॉक्टर के पास जाने की भी अनुमति नहीं थी। इससे मैं सचमुच निराश हो गई थी।
 


राधिका ने बताया कि जब वह उसी दौरान एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं, तो स्थिति बिल्कुल उलट थी। मैं जिस हॉलीवुड फिल्म निर्माता के साथ काम कर रही थी, वह बहुत सपोर्टिव थे। जब मैंने बताया कि मैं सामान्य से ज्यादा खा रही हूं और शूटिंग के अंत तक मैं बिल्कुल अलग दिखने लगूंगी, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि चिंता मत करो, अगर इस प्रोजेक्ट के अंत तक तुम कोई और भी हो जाओगी, तो भी कोई बात नहीं। क्योंकि तुम प्रेग्नेंट हो। वह आश्वासन और गर्मजोशी मेरे लिए बहुत मायने रखती थी। 


राधिका ने आगे कहा कि मैं समझती हूं कि सबके अपने-अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट होते हैं, लेकिन मुझे बॉलीवुड फिल्म निर्माता से बस थोड़ी-सी सहानुभूति की उम्मीद थी।

2024 में दिया बेटी को जन्म
बता दें, राधिका ने 2013 में संगीतकार बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी। इसके बाद अक्टूबर 2024 में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की और दिसंबर में अपनी बेटी का स्वागत किया। 
वर्कफ्रंट 
वर्कफ्रंट की बात करें तो राधिका को आखिरी बार साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ में देखा गया था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!