Edited By suman prajapati, Updated: 31 Jul, 2025 11:20 AM

मॉडल रोहमन शॉल एक्ट्रेस सुष्मिता सेन संग ब्रेकअप के बाद भी काफी चर्चा में रहते हैं। भले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन कई बार उन्हें एक साथ देखा गया है। दोनों की बॉन्डिंग देखकर ऐसा लगता है कि दोनों के बीच प्यार अभी भी है। हाल ही में रोहमन ने...
मुंबई. मॉडल रोहमन शॉल एक्ट्रेस सुष्मिता सेन संग ब्रेकअप के बाद भी काफी चर्चा में रहते हैं। भले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन कई बार उन्हें एक साथ देखा गया है। दोनों की बॉन्डिंग देखकर ऐसा लगता है कि दोनों के बीच प्यार अभी भी है। हाल ही में रोहमन ने सुष्मिता संग दोस्ती के 7 साल पूरे होने पर एक इमोशनल पोस्ट किया था, जिससे लोग उनके रिश्ते की वर्तमान स्थिति को लेकर सवाल करने लगे। इसी बीच एक ट्रोल ने कमेंट करके कहा कि वो सुष्मिता की परछाई बनकर रह गए हैं, जिसका रोहमन ने भी स्टीक जवाब देकर उसका मुंह बंद कर दिया।
दरअसल, एक यूज़र ने रोहमन की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा था- “तुम फ्रेंडजोन हो चुके हो! इससे बाहर निकलो और खुद को पहचानो। तुम अकेले भी बहुत कुछ कर सकते हो, मिस यूनिवर्स की परछाई बनकर मत रहो।”

रोहमन का ट्रोलर्स को करारा जवाब
इस पर रोहमन ने साफ-सीधा जवाब देते हुए कहा, “किसी बेहतरीन इंसान से जुड़े रहना मुझे छोटा नहीं बनाता, बल्कि ये दिखाता है कि मैं किस तरह के लोगों के साथ चलना पसंद करता हूं और मेरी जान, गैलेक्सी परछाई नहीं डालतीं- वो साथ में चमकती हैं। ढेर सारा प्यार।”

रोहमन के सुष्मिता के लिए किया था पोस्ट
सोमवार को रोहमन ने एक ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटो शेयर की, जिसमें वो सुष्मिता को पकड़कर खड़े हैं। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, “हमने अपनी भूमिकाएं, डर और ताकतें आपस में बदलीं, और शतरंज की चालों व गहरे पानी के बीच एक ऐसा रिश्ता बना जो किसी लेबल से परे था। न प्यार, न अजनबी — कुछ ज्यादा ही खास! तुम कभी मेरी सेफ जगह थीं, और शायद अब भी हो. उस प्यार के लिए शुक्रगुज़ार हूं जो था, और उस खामोश दोस्ती के लिए जो आज भी है सुष्मिता सेन।”
सुष्मिता और रोहमन का रिश्ता
साल 2018 में दोनों ने डेट करना शुरु किया था लेकिन 2021 में कपल का ब्रेकअप हो गया। दोनों ने पब्लिक में अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था। हालांकि अलग होने के बाद भी रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।