Edited By suman prajapati, Updated: 31 Jul, 2025 04:04 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ हाल ही में एक बड़ी घटना हो गई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि लंदन के गैटविक हवाई अड्डे से उनका 70 लाख के गहनों से भरा लग्जरी बैग चोरी हो गया है। उन्होंने अपना बैग ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन वह...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ हाल ही में एक बड़ी घटना हो गई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि लंदन के गैटविक हवाई अड्डे से उनका 70 लाख के गहनों से भरा लग्जरी बैग चोरी हो गया है। उन्होंने अपना बैग ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। अपने साथ हुए इस वाक्य को लेकर एक्ट्रेस काफी दुखी और परेशान दिखीं। तो आइए देखते ही उर्वशी ने अपने स्टेटमेंट में क्या कहा...
अपनी टीम द्वारा शेयर किए गए एक स्टेटमेंट में उर्वशी ने कहा, "एक प्लैटिनम एमिरेट्स मेंबप और विंबलडन में भाग लेने वाली एक ग्लोबल आर्टिस्ट के रूप में, मुझे यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मुंबई से एमिरेट्स की हमारी उड़ान के बाद, लंदन गैटविक एयरपोर्ट पर बैगेज बेल्ट से हमारा क्रिश्चियन डायर ब्राउन बैगेज चोरी हो गया है। हमारे बैगेज टैग और टिकट होने के बावजूद, बैग बेल्ट एरिया से सीधे गायब हो गया। एयरपोर्ट की सिक्योरिटी का एक खतरनाक उल्लंघन।
उन्होंने कहा- यह मामला केवल खोए हुए बैग का नहीं है - यह सभी पैसेंजर की जवाबदेही, सुरक्षा और सम्मान का भी है।"
उर्वशी ने दावा किया कि उन्होंने एमिरेट्स सपोर्ट और गैटविक एयरपोर्ट के ऑफिसर्स से भी संपर्क किया, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की।
पहले भी हुई थी ऐसी घटना
बता दें, यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी के साथ चोरी की ऐसी घटना हुई है। इससे पहले भी उनकी मां मीरा रौतेला ने अपनी बेटी की पूर्व मैनेजर वेदिका प्रकाश शेट्टी पर 2015 से 2017 तक के टेन्योर के दौरान चोरी और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि उसे 24/7 एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के रूप में नियुक्त किया गया था और उर्वशी के पर्सनल सामान की केयर का ज़िम्मा सौंपा गया था। हालांकि, बाद में हमें पता चला कि उसने कई बार उनके साथ चोरी और धोखाधड़ी की है।"