बिकिनी में फोटो डालकर एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दी खुली चुनौती,बोलीं- चर्बी, बूढ़ी औरत कहने वालों फिर मत कहना चांस नहीं दिया...

Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Jul, 2025 02:16 PM

sambhavna seth share pics in bikini slams trolls for commenting on age

संभावाना सेठ भोजपुरी इंडस्ट्री का पाॅपुलर चेहरा रही हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने डांस और आइटम नंबर के लिए उन्हें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड भी मिले हैं। पेशे से एक्ट्रेस रह चुकीं संभावना आज एक व्लॉगर हैं और अक्सर अक्सर अपनी जिंदगी के पन्नों को...

मुंबई: संभावाना सेठ भोजपुरी इंडस्ट्री का पाॅपुलर चेहरा रही हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने डांस और आइटम नंबर के लिए उन्हें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड भी मिले हैं। पेशे से एक्ट्रेस रह चुकीं संभावना आज एक व्लॉगर हैं और अक्सर अक्सर अपनी जिंदगी के पन्नों को फैंस के साथ शेयर करती हैं।

PunjabKesari

इस वक्त संभावना अपनी उन तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। सामने आई तस्वीरों में संभावना ब्लू एंड ब्लैक कलर की प्रिंटेड बिकिनी पहने नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

इन तस्वीरों में हसीना का बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है। संभावना ने इन तस्वीरों के साथ लिखा-जो लोग दूसरों को उनकी उम्र, बॉडी की चर्बी, बदसूरत, बूढ़ी औरत, बॉडी शेम के लिए ट्रोल करना पसंद करते हैं, ये आपके लिए मौका है। ये मौका है। फिर मत बोलना मैंने मौका नहीं दिया।'

PunjabKesari


संभावना सेठ ने अपने करियर की शुरुआत आइटम गानों में एक डांसर के तौर पर की थी। वो भोजपुरी फिल्मों में 'रूप रंग की नगरी', 'लेंगा में वायरस' 'नशे नशे उठाता' , 'कमर जब लचकेला' जैसी कई आइटम गानों में नजर आ चुकी हैं।

PunjabKesari

भोजपुरी सिनेमा के अलावा उन्होंने '36 चाइना टाउन', वेलकम बैक' जैसी कुछ हिंदी फिल्में भी की हैं। संभावना ने भोजपुरी गानें के अलावा रिएलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' , 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4', 'बिग बॉस हल्ला बोल' जैसे शोज़ में भी हिस्सा लिया है।

PunjabKesari

संभावना सेठ ने राइटर अविनाश से 2016 में शादी रचाई। अविनाश और संभावना सेठ की मुलाकात एक डांस रिएलिटी शो के दौरान हुई थी जिसमें एक्ट्रेस जज थीं और अविनाश कंटेस्टेंट। अविनाश फिल्मों और बेव सीरीज की कहानियां लिखते हैं। 

PunjabKesari

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!