Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Jul, 2025 02:16 PM

संभावाना सेठ भोजपुरी इंडस्ट्री का पाॅपुलर चेहरा रही हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने डांस और आइटम नंबर के लिए उन्हें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड भी मिले हैं। पेशे से एक्ट्रेस रह चुकीं संभावना आज एक व्लॉगर हैं और अक्सर अक्सर अपनी जिंदगी के पन्नों को...
मुंबई: संभावाना सेठ भोजपुरी इंडस्ट्री का पाॅपुलर चेहरा रही हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने डांस और आइटम नंबर के लिए उन्हें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड भी मिले हैं। पेशे से एक्ट्रेस रह चुकीं संभावना आज एक व्लॉगर हैं और अक्सर अक्सर अपनी जिंदगी के पन्नों को फैंस के साथ शेयर करती हैं।
इस वक्त संभावना अपनी उन तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। सामने आई तस्वीरों में संभावना ब्लू एंड ब्लैक कलर की प्रिंटेड बिकिनी पहने नजर आ रही हैं।

इन तस्वीरों में हसीना का बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है। संभावना ने इन तस्वीरों के साथ लिखा-जो लोग दूसरों को उनकी उम्र, बॉडी की चर्बी, बदसूरत, बूढ़ी औरत, बॉडी शेम के लिए ट्रोल करना पसंद करते हैं, ये आपके लिए मौका है। ये मौका है। फिर मत बोलना मैंने मौका नहीं दिया।'

संभावना सेठ ने अपने करियर की शुरुआत आइटम गानों में एक डांसर के तौर पर की थी। वो भोजपुरी फिल्मों में 'रूप रंग की नगरी', 'लेंगा में वायरस' 'नशे नशे उठाता' , 'कमर जब लचकेला' जैसी कई आइटम गानों में नजर आ चुकी हैं।

भोजपुरी सिनेमा के अलावा उन्होंने '36 चाइना टाउन', वेलकम बैक' जैसी कुछ हिंदी फिल्में भी की हैं। संभावना ने भोजपुरी गानें के अलावा रिएलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' , 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4', 'बिग बॉस हल्ला बोल' जैसे शोज़ में भी हिस्सा लिया है।

संभावना सेठ ने राइटर अविनाश से 2016 में शादी रचाई। अविनाश और संभावना सेठ की मुलाकात एक डांस रिएलिटी शो के दौरान हुई थी जिसमें एक्ट्रेस जज थीं और अविनाश कंटेस्टेंट। अविनाश फिल्मों और बेव सीरीज की कहानियां लिखते हैं।
