Edited By suman prajapati, Updated: 07 Aug, 2025 10:54 AM

बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एकदम दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, इंटरनेट पर जाह्नवी के इस नए रूप की चर्चाएं तेज़...
मुंबई. बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एकदम दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, इंटरनेट पर जाह्नवी के इस नए रूप की चर्चाएं तेज़ हो गईं। तो आइए जानते हैं जाह्नवी ने यह शूट आखिर किसके लिए करवाया है?

जाह्नवी ने शूट मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के नए कलेक्शन ‘सब्र शुक्र सुकून’ के लिए किया है। इस खास शूट में जाह्नवी ने दो अनोखे ब्राइडल लुक्स में कैमरे के सामने पोज़ दिए हैं, और दोनों ही लुक्स एक-दूसरे से पूरी तरह अलग हैं।
पहले लुक में जाह्नवी ने एक लाइट पिंक ब्राइडल ड्रेस पहनी हुई है, जो बेहद यूनिक डिज़ाइन की स्कर्ट और दुपट्टे के साथ नजर आई। उन्होंने अपने चेहरे को आधे दुपट्टे से ढक रखा था, जिससे रहस्यमयता और खूबसूरती दोनों झलक रही थीं।
उनके मेकअप की बात करें तो यह काफी हटकर था। खास तौर पर आइब्रो के ऊपर लगाए गए चांद-तारे, जो उनके लुक को बिल्कुल फेयरीटेल जैसा बना रहे थे।
दूसरे लुक में जाह्नवी ने एक क्लासिक लाल जोड़ा पहना हुआ था, लेकिन उसमें भी एक खास स्टाइल था। जैसे ही उन्होंने अपना घूंघट हटाया, फैंस ने उनके एक्सप्रेशन्स और अंदाज़ को देखकर तारीफों की बौछार कर दी।

वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन जबरदस्त रहा। जाह्नवी के ब्राइडल लुक्स को देखकर लोगों ने कहा कि अगर वह सच में दुल्हन बनीं तो कुछ ऐसा ही जलवा होगा।