करिश्मा कपूर के एक्स पति के घर नया ड्रामा: दिवंगत संजय कपूर की मां की AGM सस्पेंड करने की मांग पर कंपनी का बयान, बोले-वो शेयरहोल्डर नहीं...

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Jul, 2025 03:35 PM

not a shareholder sunjay kapur s firm counters mother s charges

करिश्मा कपूर के एक्स पति और जाने-माने बिजनेसमैन संजय कपूर का पिछले महीने 12 जून को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वहीं अब उनकी मौत के बाद उनके घर में नया प्रॉपर्टी को लेकर ड्रामा शुरू हो गया है। संजय की मौत के एक महीने बाद उनकी मां रानी कपूर ने कंपनी...

मुंबई: करिश्मा कपूर के एक्स पति और जाने-माने बिजनेसमैन संजय कपूर का पिछले महीने 12 जून को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वहीं अब उनकी मौत के बाद उनके घर में नया प्रॉपर्टी को लेकर ड्रामा शुरू हो गया है। संजय की मौत के एक महीने बाद उनकी मां रानी कपूर ने कंपनी सोना कॉमस्टार और सेबी को चिट्ठी लिखी ये चिट्ठी सोना कॉमस्टार कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग के कुछ घंटे पहले लिखी।

PunjabKesari

संजय की मां ने मांग करते हुए कहा, कि कंपनी की AGM यानी Annual General Meeting को अभी न किया जाए, क्योंकि फैमिली अभी दुख से गुजर रही है और इसी वजह से कई बातें साफ नहीं हुई हैं, तो इस वक्त मीटिंग रखना सही नहीं होगा बिल्क फिलहाल में इसे टालना ठीक रहेगा।

 

 

 

 कपूर परिवार के स्वामित्व वाले 30,000 करोड़ रुपये के सोना ग्रुप में चल रहे पारिवारिक विवाद ने शुक्रवार शाम को एक नया मोड़ ले लिया, जब समूह की प्रमुख कंपनी Sona BLW Precision Forgings Ltd ने एक अहम बयान जारी किया। कंपनी ने कहा-रानी कपूर, जो पूर्व चेयरमैन संजय कपूर की मां हैं, अब कंपनी की शेयरहोल्डर नहीं हैं, और 2019 से ही उनका कंपनी में कोई शेयर नहीं है।

 

PunjabKesari

यह बयान ऐसे समय आया है जब कपूर परिवार के अंदर संपत्ति और अधिकारों को लेकर विवाद तेज हो गया है। यह स्पष्ट करता है कि रानी कपूर का अब Sona BLW में कोई वित्तीय हिस्सा नहीं है जिससे कानूनी और पारिवारिक लड़ाई और भी पेचीदा होती जा रही है।

PunjabKesari

संजय कपूर सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे। उनके निधन के कुछ ही दिनों बाद कंपनी ने 23 जून को जेफरी मार्क ओवरली को नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था। संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव को कंपनी की एडीशनल नाॅन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!