रिसेप्शनिस्ट के साथ मारपीट के मामले पर आग बबूला हुईं जाह्नवी कपूर, कहा-ऐसे आदमी को तो जेल में होना चाहिए

Edited By suman prajapati, Updated: 24 Jul, 2025 02:58 PM

janhvi kapoor got furious over the case of assault on the receptionist

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अत्याचार के मामलों पर अक्सर खुलकर बोलती नजर आती हैं। अब हाल ही में जाह्नवी ने उस वीडियो पर रिएक्ट किया, जिसमें एक शख्स हॉस्पिटल में महिला रिसेप्शनिस्ट के साथ मारपीट करता और बुरी तरह...

मुंबई. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अत्याचार के मामलों पर अक्सर खुलकर बोलती नजर आती हैं। अब हाल ही में जाह्नवी ने उस वीडियो पर रिएक्ट किया, जिसमें एक शख्स हॉस्पिटल में महिला रिसेप्शनिस्ट के साथ मारपीट करता और बुरी तरह बालों से घसीटते हुए नजर आ रहा है। इस मामले में जाह्नवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


दरअसल, ये मामला 22 जुलाई का है, जब महाराष्ट्र के ठाणे के कल्याण इलाके में मौजूद एक डॉ. क्लीनिक में काम करने वाली महिला रिसेप्शनिस्ट के साथ ये बदसलूकी हुई। किसी बहस के कारण आरोपी का गुस्सा बढ़ गया और उसने लात घूंसों से रिसेप्शनिस्ट पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं, वो उसके बाल खींचकर घसीटता हुआ भी नजर आया।

PunjabKesari


जाह्नवी ने अब इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में शेयर कर लिखा- ऐसे आदमी को तो जेल में होना चाहिए। ये दर्शाता है कि आपकी परवरिश किस तरह से हुई है। शर्म आनी चाहिए और हमें खुद शर्म आती है कि इस तरह की घटनाएं हो रही हैं और आरोपियों को कोई सख्त सजा नहीं मिलती है। उसे क्या लगता है कि वह किसी पर हाथ उठा सकता है। जुर्म करने वाले अपराधियों की मानसिकता का पता इससे ही लगता है। 

वहीं,पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है, जबकि पीड़ित महिला का इलाज चल रहा है। 

वर्कफ्रंट पर जाह्नवी 
काम की बात करें तो जाह्नवी कपूर को आखिरी बार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा में देखा गया था। इसके बाद अब वह जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा संग फिल्म परम सुंदरी में नजर आएंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!