Edited By suman prajapati, Updated: 28 Jul, 2025 10:47 AM

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अब सिर्फ भाई, पति और पुत्र ही नहीं, बल्कि अब वो एक पिता भी बन गए हैं। एक्टर ने इसी महीने पत्नी कियारा आडवाणी संग अपने पहले बच्चे के तौर पर बेटी का स्वागत किया है, जिसे पाकर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। कपल की लाडली अब...
मुंबई. एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अब सिर्फ भाई, पति और पुत्र ही नहीं, बल्कि अब वो एक पिता भी बन गए हैं। एक्टर ने इसी महीने पत्नी कियारा आडवाणी संग अपने पहले बच्चे के तौर पर बेटी का स्वागत किया है, जिसे पाकर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। कपल की लाडली अब करीब 12 दिन की हो गई है और ऐसे में हाल ही में एक्टर अपनी मां संग बेटी और पत्नी कियारा के लिए आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां से उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी मां के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और दोनों हाथ जोड़ बेटी और पत्नी के लिए भगवान का आशीर्वाद लिया।
वायरल हो रहे वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. उन्होंने कुर्ता पजामा पहना और गले में भगवा रंग का शॉल लिया हुआ था. उनकी मां भी सूट में सिंपल सी नजर आईं।

जहां पिता बनने के बाद सिद्धार्थ पहली बार मंदिर माथा टेकने पहुंचे, वहीं कियारा घर पर अपनी बेटी का ध्यान रख रही हैं।
बता दें, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने 16 जुलाई को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद उन्होंने पति संग एक पोस्ट शेयर कर लिखा था-'हमारा दिल भर गया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है।'