Edited By suman prajapati, Updated: 22 Jul, 2025 04:22 PM

एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों फिल्मों से ब्रेक लेकर बेटी देवी की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं। वह अक्सर अपने पति व एक्टर करण सिंह ग्रोवर और बेटी के साथ खूबसूरत लम्हें बिताती नजर आती हैं। इसी बीच हाल ही में बिपाशा अपनी लाडली को गुरुद्वारे लेकर गई, जिसकी...
मुंबई. एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों फिल्मों से ब्रेक लेकर बेटी देवी की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं। वह अक्सर अपने पति व एक्टर करण सिंह ग्रोवर और बेटी के साथ खूबसूरत लम्हें बिताती नजर आती हैं। इसी बीच हाल ही में बिपाशा अपनी लाडली को गुरुद्वारे लेकर गई, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इतना ही नहीं वह देवी संग गुरुद्वारे में सेवा भी करती दिखीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें देखा जा सकता है कि वो अपनी लाडली और पति करण संग खूबसूरत पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान मां बेटी पिंक सूट में ट्विंनिंग किए दिख रही हैं और उन्होंने सिर पर दुपट्टा कैरी किया है। पापा की गोद में नन्हीं देवी अपनी मां की तरफ देखकर मुस्कुरा रही है।
वहीं, एक वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बिपाशा अपनी लाडली को गोद में लिए हैं और दोनों मां बेटी लंगर की सेवा करती नजर आ रही हैं। मां-बेटी का ये अंदाज देख उनके फैंस का दिल खुश हो गया और वे सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
बिपाशा और करण की शादी
बता दें, बिपाशा और करण की मुलाकात 2015 में फिल्म "अलोन" के सेट पर हुई थी। इस दौरान ही दोनों एक दूजे के प्यार में पड़ गए और साल 2016 में उन्होंने बंगाली रीति-रिवाज से शादी रचा ली। शादी के 6 साल बाद कपल ने 2022 में बेटी देवी का स्वागत किया।